कौन है दुनिया का वो सबसे खतरनाक सीरियल किलर, जिसने सिर्फ रुमाल से कर दी थी 900 लोगों की हत्या

कौन है दुनिया का वो सबसे खतरनाक सीरियल किलर, जिसने सिर्फ रुमाल से कर दी थी 900 लोगों की हत्या

Dangerous Serial Killer: इतिहास सिर्फ महान राजाओं, योद्धाओं और संतों से ही नहीं बनता, बल्कि कुछ काले अध्याय भी होते हैं, जो डर और सनसनी से भरे होते हैं. 18वीं और 19वीं सदी के भारत में एक ऐसा ही खौफनाक नाम उभरा ठग बेहराम. कहा जाता है कि उसने अकेले 900 से ज़्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, उसका नाम आज भी दुनिया के सबसे खतरनाक सीरियल किलर्स में गिना जाता है.

रुमाल से करता था कत्ल

बेहराम की सबसे खतरनाक खासियत थी उसका हथियार एक साधारण रुमाल था. वह न तो तलवार चलाता था और न ही बंदूक का इस्तेमाल करता. वो अपने शिकार को बेहद नजदीक से गले में रुमाल कस कर मारता था. ऐसा कहा जाता है कि इस तकनीक से उसने करीब 931 लोगों की गला घोंटकर हत्या की. यह सब इतनी सफाई से होता कि शव भी आसानी से नहीं मिलते थे.

वेश बदलकर करता था हमला

बेहराम अकेला नहीं था. उसके साथ 200 से ज्यादा ठगों का एक संगठित गिरोह था. ये लोग व्यापारियों, तीर्थयात्रियों और आम यात्रियों के साथ दोस्त बनकर सफर करते, फिर मौका देखकर उन्हें लूटकर मार डालते. पूरे काफिले के काफिले गायब हो जाया करते थे, और किसी को भनक तक नहीं लगती थी.

पूरे इलाके में फैला था उसका खौफ

उस दौर में दिल्ली से लेकर ग्वालियर और जबलपुर तक, हर कोई इन ठगों से डरा करता था. लोग अकेले या छोटे समूह में सफर करने से कतराने लगे थे. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया था. यह रहस्य तब तक बना रहा जब तक कैप्टन विलियम स्लीमैन ने जांच शुरू नहीं की.

स्लीमैन ने खोली परतें, हुई सजा

साल 1809 में स्लीमैन को इस खौनी गिरोह की जांच सौंपी गई. उन्होंने करीब 10 वर्षों तक अनुसंधान किया और गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करना शुरू किया. आखिरकार, बेहराम को भी 75 साल की उम्र में गिरफ्तार किया गया और 1840 में उसे फांसी दे दी गई. ठग बेहराम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में आज भी दुनिया के सबसे खतरनाक सीरियल किलर के रूप में दर्ज है. उसकी कहानी एक सबक है कि अंधेरे कोनों में इतिहास के कितने डरावने चेहरे छिपे होते हैं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *