बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की हालिया फिल्म “सितारे जमीन पर” सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों के लिए जल्द उपलब्ध होने जा रही है। इसी बीच उनके बेटे जुनैद खान सुर्खियों में आ गए हैं, जिन्होंने एक बड़ी फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है, और वो भी ₹100 करोड़ का!
जुनैद ने चुनी पिता की फिल्म, ठुकराया बड़ा ऑफर
हाल ही में जारी हुए एक वीडियो प्रोमो में जुनैद ने खुलासा किया कि उन्होंने एक भारी-भरकम रकम वाली फिल्म छोड़ दी, ताकि वह अपने पिता की फिल्म को प्रमोट कर सकें। जुनैद ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “पिताजी, मैंने ₹100 करोड़ की फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है और आपकी फिल्म यूट्यूब पर सिर्फ ₹100 में डाल दी है।”
आमिर ने खुद को किया ट्रोल, बेटे को कहा ‘नेपो किड’
इस बातचीत के दौरान आमिर खान भी खुद पर चुटकी लेते नजर आए। उन्होंने अपनी दो चर्चित फिल्मों — ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा — का जिक्र करते हुए कहा, “तूने कहा था मल्टी स्टारर कर लो, मैंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान कर ली… आज तक गालियां खा रहा हूं। तूने कहा था वर्ल्ड की बेस्ट फिल्म का रीमेक कर लो, मैंने फॉरेस्ट गंप का लाल सिंह चड्ढा बना दिया… इज्जत तो गई ही, पैसे भी डूबे।”
इसके बाद उन्होंने बेटे को हँसी में ‘नेपो किड’ तक कह दिया।
जुनैद की अब तक की फिल्में
गौरतलब है कि जुनैद खान ने अब तक दो फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं, ‘लवयापा’ को मिश्रित समीक्षाएं मिलीं। अब खबरें हैं कि जुनैद जल्द ही साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री साई पल्लवी के साथ एक नई फिल्म में नजर आएंगे।
आमिर खान टॉकीज का प्रोमो जल्द होगा रिलीज
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान टॉकीज का एक खास वीडियो प्रोमो यूट्यूब पर जल्द आएगा, जिसमें पिता-पुत्र की यह मजेदार और भावनात्मक बातचीत देखने को मिलेगी। यह प्रोमो आमिर की फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ को ट्रिब्यूट भी देता है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ की ऑयल डील, ट्रंप ने कहा- शायद एक दिन भारत को PAK तेल बेचे