जिस तरह फिल्मों के लिए शुक्रवार अहम माना जाता है, वैसे ही टीवी शोज़ की असली परीक्षा गुरुवार को होती है। इस दिन हफ्ते भर की मेहनत का हिसाब सामने आ जाता है। मेकर्स पूरे हफ्ते नए-नए ट्विस्ट और ड्रामा जोड़ते हैं ताकि दर्शकों की दिलचस्पी बनी रहे। इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है और इसमें कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं।
सलमान खान का बिग बॉस 19 टॉप 10 से बाहर
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को लेकर मेकर्स शुरुआत से ही मेहनत कर रहे थे, लेकिन तीन हफ्तों के बाद भी शो दर्शकों को उतना लुभा नहीं पाया। नतीजा ये रहा कि इस हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट में शो का नाम तक नहीं है। हैरानी की बात ये है कि शो सीधे 12वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि 11वें नंबर पर सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी का शो पति-पत्नी और पंगा रहा।
अनुपमा की बादशाहत बरकरार
पिछले हफ्ते क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने नंबर वन पोज़िशन हासिल कर ली थी, लेकिन इस हफ्ते अनुपमा ने फिर से अपनी जगह पक्की कर ली। रुपाली गांगुली स्टारर इस शो ने 2.2 की टीआरपी रेटिंग हासिल की और एक बार फिर नंबर 1 बन गया।
तारक मेहता का धमाकेदार कमबैक
लंबे समय से विवादों में घिरे तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने भी इस हफ्ते जोरदार वापसी की है। जेठालाल का यह शो अब दूसरे नंबर पर आ गया है और इसकी टीआरपी 2.0 रही।
टॉप 10 टीवी शोज़ की लिस्ट
1st – अनुपमा (TRP 2.2)
2nd – तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TRP 2.0)
3rd – ये रिश्ता क्या कहलाता है (TRP 1.9)
4th – क्योंकि सास भी कभी बहू थी (TRP 1.8)
5th – तुम से तुम तक (TRP 1.7)
6th – उड़ने की आशा (TRP 1.6)
7th – वसुधा (TRP 1.3)
8th – आरती अंजलि अवस्थी
9th – मंगल लक्ष्मी
10th – शिव शक्ति तप त्याग
मेकर्स के लिए बड़ा संकेत
जहां अनुपमा और तारक मेहता जैसे शोज़ ने अपनी मजबूत पकड़ दिखाई है, वहीं बिग बॉस 19 का टॉप 10 से बाहर होना मेकर्स के लिए चिंता का विषय है। आने वाले हफ्तों में यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान का शो वापसी कर पाता है या नहीं।
ये भी पढ़ें- किस देश में सबसे सस्ती मिल रही है iPhone 17 Series, भारत में कितनी है कीमत? जानें सबकुछ