Amazon And Flipkart Sale: फेस्टिव सीजन आते ही शॉपिंग का माहौल हर किसी के घर में बन जाता है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अभी का समय सबसे बढ़िया है। खासकर जब बात सैमसंग जैसे प्रीमियम ब्रांड की हो, तो हर कोई चाहता है कि बढ़िया फीचर्स वाला फोन सबसे कम कीमत में मिल जाए।
इस वक्त Flipkart और Amazon दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ज़बरदस्त फेस्टिव सेल चल रही है। लेकिन सवाल ये है कि Samsung के स्मार्टफोन्स सबसे सस्ते कहां मिल रहे हैं? कहीं ऐसा तो नहीं कि आप जल्दबाज़ी में ज्यादा पैसे खर्च कर दें, जबकि दूसरी साइट पर वही फोन हजारों रुपये सस्ता मिल रहा हो?
तो चलिए, हम आपको बताते हैं कौन सी वेबसाइट पर कौन-सा सैमसंग फोन सबसे किफायती मिल रहा है वो भी एक आसान, भावनात्मक और मददगार भाषा में।
Samsung Galaxy Z Fold7:
अगर आप सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल फोन यानी Galaxy Z Fold7 के दीवाने हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है।
Flipkart की सेल में यह फोन आपको ₹1,74,999 की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। वहीं, Amazon पर यही स्मार्टफोन ₹1,62,999 में मिल रहा है।
इसका मतलब है कि Amazon सेल में Z Fold7 लगभग ₹12,000 सस्ता मिल रहा है, जो कि बैंक कार्ड डिस्काउंट के बाद की कीमत है। एक हाई-एंड, इनोवेटिव फोन को अगर इतनी बड़ी छूट में पाया जा सकता है, तो ये मौका हाथ से नहीं जाना चाहिए।
Galaxy Z Flip7:
अगर आपको फोल्ड नहीं बल्कि फ्लिप फोन का शौक है, तो Samsung Galaxy Z Flip7 आपके लिए एक स्टाइलिश और दमदार विकल्प है।
अब अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो Flipkart पर यह ₹1,62,999 में मिल रहा है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि Amazon पर यही फोन मात्र ₹97,999 में उपलब्ध है।
जी हां, आपने सही पढ़ा! दोनों की कीमत में लगभग ₹70,000 का फर्क है। इस बात को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है क्योंकि इतने बड़े प्राइस डिफरेंस में तो आप एक मिड-रेंज फोन और ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- न आंख मिलाया न मिलाया हाथ, सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी कप्तान को फिर किया इग्नोर, देखें Video
Galaxy S25 Ultra:
अब बात करते हैं Samsung Galaxy S25 Ultra, जो कि ब्रांड का एक प्रीमियम फ्लैगशिप मॉडल है।
Amazon की सेल में यह फोन ₹1,12,499 में मिल रहा है। वहीं, Flipkart पर इसकी कीमत ₹1,11,499 है।
मतलब है कि Flipkart पर S25 Ultra ₹1,000 सस्ता मिल रहा है। अगर आप एक अल्ट्रा-प्रीमियम फोन खरीदने का मन बना चुके हैं, तो Flipkart आपके लिए थोड़ा बेहतर साबित हो सकता है।
Samsung Galaxy A Series
अगर आपका बजट थोड़ा कम है और आप मिड-रेंज सेगमेंट में एक दमदार फोन खरीदना चाहते हैं, तो Samsung Galaxy A Series पर भी जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं।
Amazon सेल में:
- Galaxy A56 5G: ₹35,999
- Galaxy A36 5G: ₹28,499
- Galaxy A55: ₹23,999
Flipkart सेल में:
- Galaxy A56 5G: ₹35,999
- Galaxy A36 5G: ₹28,499
मतलब है कि दोनों वेबसाइट्स पर मिड-रेंज A सीरीज़ के फोन्स की कीमतें लगभग समान हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं। इसीलिए अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो दोनों साइट्स पर चेक करना जरूरी है कि कहां आपको अपने पुराने फोन की सबसे अच्छी कीमत मिल रही है।
ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करें या स्टॉक्स में लगाएं पैसा, जानें दोनों में निवेश के फायदे और नुकसान