पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब स्थिति स्पष्ट होने वाली है। चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का औपचारिक ऐलान करेगा। इसके साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि चुनाव कितने चरणों में होंगे और वोटों की गिनती कब होगी।
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग का लक्ष्य है कि सभी चुनावी प्रक्रियाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने संकेत दिया है कि 22 नवंबर से पहले ही मतदान और मतगणना दोनों पूरी कर ली जाएंगी।
चुनाव दो चरणों में कराए जाने की संभावना
साल 2020 के विधानसभा चुनावों में बिहार में तीन चरणों में मतदान हुआ था, लेकिन इस बार परिस्थितियों और संसाधनों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 का चुनाव सिर्फ दो चरणों में ही संपन्न कराया जा सकता है। इससे प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंध दोनों को बेहतर ढंग से लागू करने में आसानी होगी।
छठ पर्व के बाद हो सकता है पहला चरण
राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि मतदान की तिथि छठ पर्व के बाद रखी जाए। छठ बिहार का प्रमुख त्योहार है, और इस दौरान देश-विदेश में काम कर रहे लाखों बिहारी अपने घर लौटते हैं। इससे मतदाता सहभागिता बढ़ाने में मदद मिलती है।
‘पीटीआई’ की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग इस आग्रह पर विचार कर रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि पहला चरण 28 अक्टूबर के बाद किसी दिन शुरू हो सकता है। आयोग का उद्देश्य है कि 15 से 20 नवंबर के बीच चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
ये भी पढ़ें- लाल और काली मिट्टी की पिच, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड जैसा डिजाइन… जानें बिहार के नए स्टेडियम की खासियत
मुख्य चुनाव आयुक्त करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
चुनाव की तारीखों की घोषणा दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में की जाएगी, जहां आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। इस प्रेस वार्ता की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे।
बता दें कि हाल ही में, 4 और 5 अक्टूबर को चुनाव आयोग की टीम ने बिहार का दौरा किया था। इस दौरान आयोग ने राजनीतिक दलों, जिला प्रशासन, पुलिस और चुनाव अधिकारियों से मुलाकात की और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। दौरे के दौरान कानून-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, बूथ व्यवस्थाएं, और आचार संहिता लागू करने को लेकर चर्चाएं हुईं।
इस बार चुनाव आयोग के कुछ नए फैसले
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार में वोटिंग प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए कुछ बदलावों की घोषणा भी की है:
- अब किसी भी मतदान केंद्र (बूथ) पर 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे।
- पहले एक बूथ पर औसतन 1,500 से ज्यादा मतदाता हुआ करते थे, जिससे भीड़ और लंबी कतारें लगती थीं।
- इस बार बिहार में कुल 90,000 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
इस बदलाव से उम्मीद की जा रही है कि वोटिंग का अनुभव बेहतर और सुगम होगा, खासकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए।
ये भी पढ़ें- लगातार बारिश से दार्जिलिंग में लोहे का पुल टूटा, कई जगहों पर लैंडस्लाइड, 6 लोगों की मौत, देखें VIDEO