जब भी भारत का नाम टी-20 क्रिकेट में आता है, तो करोड़ों फैंस की उम्मीदें एक साथ जाग जाती हैं। अब जब एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, तो हर क्रिकेट प्रेमी के मन में यही सवाल घूम रहा है- कौन-कौन खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया का हिस्सा? कौन संभालेगा उपकप्तानी की जिम्मेदारी? ओपनिंग जोड़ी किसकी बनेगी? और विकेटकीपिंग के लिए किसे मिलेगा मौका?
टीम अनाउंस करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त है, ऐसे में संभावित स्क्वॉड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पाकिस्तान अपनी टीम घोषित कर चुका है और अब निगाहें भारत पर टिकी हैं। तो चलिए जानते हैं, किसे मिल सकती है एशिया कप 2025 की टी-20 टीम में जगह, और कौन पड़ सकता है बाहर…
बल्लेबाजी क्रम में युवा जोश बनाम अनुभव
टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का टीम में होना तय है। लेकिन बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो मुकाबला बेहद दिलचस्प है। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे नाम ऐसे हैं जो IPL 2025 में जबरदस्त फॉर्म में रहे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में इन्हें मौका नहीं मिला था।
युवा सितारे अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा T-20 बैटिंग रैंकिंग में टॉप 2 पर हैं और उनका टीम में चयन लगभग तय माना जा रहा है। वहीं रिंकू सिंह और रियान पराग के बीच एक जगह के लिए मुकाबला है। टीम मैनेजमेंट युवा ऊर्जा और आक्रामक मानसिकता को तरजीह दे रही है, ऐसे में किसी एक अनुभवी को छोड़कर, युवाओं पर भरोसा जताना तय है।
शुभमन गिल के नाम का सबसे ज्यादा जिक्र इसलिए हो रहा है क्योंकि वे भविष्य के कप्तान माने जा रहे हैं। लेकिन उनका एशिया कप खेलना इस वजह से भी मुश्किल में दिखता है क्योंकि ठीक 3 दिन बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी करनी है। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें रेस्ट दे सकता है।
विकेटकीपर में सैमसन, जुरेल या कोई नया नाम?
विकेटकीपर पोजिशन को लेकर इस बार जबरदस्त होड़ है। संजू सैमसन अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और लगातार प्रदर्शन के चलते पहली पसंद बने हुए हैं। पिछले एक साल में वे भारत के लिए तीन टी-20 शतक लगा चुके हैं, जो इस फॉर्मेट में उनकी काबिलियत को बयां करता है।
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन जैसे नाम विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं। जुरेल को पिछली सीरीज में मौका मिला था, वहीं जितेश और प्रभसिमरन IPL में शानदार रहे हैं।
ईशान किशन और केएल राहुल का नाम भी चर्चा में है, लेकिन दोनों ही ओपनिंग स्लॉट के प्लेयर हैं और सैमसन, यशस्वी, शुभमन पहले से ही उस पोजिशन के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में जब तक कोई चोट या अचानक बदलाव ना हो, ईशान और राहुल का टीम में आना मुश्किल लग रहा है।
ये भी पढ़ें- अब रोबोट पैदा करेंगे बच्चें, नहीं होगी मां के गर्भ की जरुरत, जानें क्या है यह तकनीक
ऑलराउंडर्स: टीम की सबसे बड़ी ताकत
गौतम गंभीर की कोचिंग में ऑलराउंडर्स को खास अहमियत दी जा रही है। हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल तो लगभग पक्के हैं। उनके अलावा शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी भी इस दौड़ में हैं।
अगर 5 ऑलराउंडर्स को मौका दिया गया तो यह टीम को संतुलन और गहराई देगा। खासकर तब, जब तेज पिचों पर बल्लेबाजों को सहयोग ना मिले, तो गेंद से भी योगदान देने वाले खिलाड़ी मैच पलट सकते हैं। अगर स्क्वॉड छोटा हुआ, तो सुंदर या रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है।
गेंदबाजी का नेतृत्व कौन करेगा?
तेज गेंदबाजी में भारत के पास कई विकल्प हैं। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे नाम मौजूद हैं। बुमराह को इंग्लैंड सीरीज में आराम दिया गया था, लेकिन अब वे पूरी तरह फिट हैं और एशिया कप में भारत की बॉलिंग लीड कर सकते हैं।
अर्शदीप के साथ हर्षित राणा और प्रसिद्ध को भी IPL के शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है। मोहम्मद शमी का नाम भले ही बड़ा है, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उनका भविष्य अब सवालों के घेरे में है। सिराज को भी वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट दिया जा सकता है।
स्पिनर्स: अनुभव और युवा जोश का मेल
स्पिन डिपार्टमेंट में भी भारत के पास शानदार विकल्प हैं। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर के रूप में शामिल हैं। फुल टाइम स्पिनर्स में कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती जैसे विकल्प उपलब्ध हैं।
टीम में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर्स को जगह मिलना तय है। अगर तीसरे की जरूरत पड़ी तो बिश्नोई को प्राथमिकता मिल सकती है, लेकिन कुलदीप और वरुण का अनुभव उनके पक्ष में काम करेगा।
शुभमन या अक्षर: कौन बनेगा उपकप्तान
टीम इंडिया की उपकप्तानी को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है- शुभमन गिल या अक्षर पटेल? शुभमन को श्रीलंका सीरीज में उप कप्तानी दी गई थी, जबकि अक्षर को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सीरीज में ये भूमिका मिली थी।
अगर शुभमन को टीम में शामिल किया जाता है, तो उन्हें उपकप्तानी मिल सकती है। लेकिन अगर वे टेस्ट सीरीज के लिए रेस्ट करते हैं, तो अक्षर पटेल को ही दोबारा ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। कप्तान सूर्यकुमार यादव के अनुभव के साथ किसी शांत और रणनीतिक सोच वाले उपकप्तान की जरूरत टीम को जरूर होगी।
एशिया कप के लिए पॉसिबल स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें- RSS से जुड़े, टेबल टेनिस चैंपियन रहे… जानें कौन हैं NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन