OTT पर इस दिन रिलीज होगी ‘वॉर 2’, जानें कब और कहां देख पाएंगे यह फिल्म

OTT पर इस दिन रिलीज होगी ‘वॉर 2’, जानें कब और कहां देख पाएंगे यह फिल्म

War 2 OTT Release: बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के बाद अब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस बेसब्री से इस एक्शन से भरपूर फिल्म को अपने मोबाइल, टीवी और लैपटॉप स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। अब उनके इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं क्योंकि ‘वॉर 2’ की डिजिटल रिलीज डेट सामने आ चुकी है। अगर आपने थिएटर में यह फिल्म मिस कर दी थी, तो अब आपके पास मौका है इसे आराम से अपने घर पर देखने का।

नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी ‘वॉर 2’

फिल्म ‘वॉर 2’ के डिजिटल राइट्स को ओटीटी की दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स ने भारी-भरकम कीमत में खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए 150 करोड़ रुपए चुकाए हैं। यह रकम साफ बताती है कि फिल्म को ओटीटी पर भी बड़े पैमाने पर प्रमोट किया जाएगा और फैंस को वही थ्रिलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा जो थिएटर में मिला था।

जहां तक रिलीज डेट की बात है, खबरों की मानें तो फिल्म को दिवाली के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है। यानी 14 से 16 अक्टूबर 2025 के बीच ‘वॉर 2’ को आप अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट पर देख सकेंगे। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी स्ट्रीम की जाएगी, जिससे पूरे भारत के दर्शकों को यह फिल्म अपनी भाषा में देखने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- GST घटने से कितनी कम होंगी गाड़ियों की कीमतें, जानें किन कारों पर मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

थिएटर में कैसा रहा ‘वॉर 2’ का सफर?

‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उम्मीदों के मुताबिक यह कोई रिकॉर्ड ब्रेकर फिल्म नहीं बन पाई। फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं और इस दौरान भारत में इसका कलेक्शन 234.90 करोड़ रुपए रहा है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 18 दिनों में 357 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म की भव्यता, एक्शन सीक्वेंस और स्टार पावर को देखते हुए ये आंकड़े ठीक-ठाक कहे जा सकते हैं। हालांकि, फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जिसे देखते हुए मुनाफे के लिए फिल्म को ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स से भी भारी कमाई करनी होगी।

ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी का कमाल

‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन ने एक बार फिर से अपने किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाया है। वहीं, साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की यह पहली बॉलीवुड फिल्म रही है और उन्होंने अपने दमदार अभिनय और स्क्रीन प्रजेंस से सभी का दिल जीत लिया। उनके फैंस के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं है। वहीं कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में एक अहम रोल में नजर आई हैं और उन्होंने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है।

इस फिल्म का निर्देशन किया है अयान मुखर्जी ने, जो इससे पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। एक्शन, थ्रिल और जासूसी से भरपूर यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिससे सलमान खान की ‘टाइगर’, शाहरुख की ‘पठान’ और अब ‘वॉर’ जैसी फिल्में जुड़ी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानें FF C6 की रेंज, फीचर्स और कीमत

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *