ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए 15 दिन पूरे हो चुके हैं। शुरुआत में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई थी। हालांकि, दर्शकों और समीक्षकों से मिले-जुले रिव्यूज़ के बावजूद फिल्म लगातार कमाई करती रही।
बुधवार को इस स्पाई-एक्शन फिल्म ने लगभग 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, लेकिन गुरुवार के शुरुआती आंकड़े सामने आने के बाद सभी हैरान हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 1.04 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। इस तरह वॉर 2 का अब तक का घरेलू कलेक्शन 230.79 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म का कुल बजट लगभग 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कई हिस्से विदेशों और समुद्र में फिल्माए गए थे।
हालांकि, फिल्म की अब तक की इंडिया कमाई 230.79 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कमाई 350.75 करोड़ रुपये ही रही है। ओवरसीज़ मार्केट में भी इसे सिर्फ 76.25 करोड़ रुपये की ही कमाई मिली।
हिट या फ्लॉप?
भले ही दर्शकों को कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन का एक्शन पसंद आया, लेकिन भारी-भरकम बजट निकालना फिल्म के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। कलेक्शन रिपोर्ट्स के आधार पर वॉर 2 इस साल की फ्लॉप फिल्मों में गिनी जा रही है।
अब देखना ये होगा कि आने वाली नई रिलीज़ फिल्मों के बीच वॉर 2 कितना और टिक पाती है।
ये भी पढ़ें– अंबानी परिवार के गणेश उत्सव में बॉलीवुड सितारों की चमक, शाहरुख-रणवीर-दीपिका ने बटोरी सुर्खियां