नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में जब भी भारतीय क्रिकेट की बात होती है, तो एक नाम हर दिल में गूंजता है विराट कोहली। पिछले कुछ महीनों से मैदान से दूर रहे कोहली एक बार फिर फैंस को खुशी देने की तैयारी में जुट गए हैं। और यह सिर्फ कोई साधारण वापसी नहीं, बल्कि एक नए जोश, नए जुनून और पुराने विराट अंदाज़ की वापसी होगी।
लंदन में चल रही है विराट की गंभीर तैयारी
लंबे ब्रेक के बाद विराट कोहली ने एक बार फिर बल्ला थाम लिया है, और इस बार वे लंदन की सरज़मीं पर पसीना बहा रहे हैं। खास बात यह है कि वे गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन से विशेष ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह वही विराट कोहली हैं जो अपने अनुशासन, फिटनेस और क्रिकेट के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। और इस ट्रेनिंग के जरिए उन्होंने ये स्पष्ट कर दिया है कि वो मैदान में उतरने से पहले हर पहलू में खुद को तैयार करना चाहते हैं।
कोहली ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी तैयारी की झलक दिखाई। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे नईम अमीन के साथ अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अमीन उनके बल्ले को पकड़े हुए हैं और विराट ने दिल छू लेने वाली बात लिखी, “तैयारी में मदद करने के लिए शुक्रिया भाई। आपको देखकर हमेशा अच्छा लगता है।” यह सिर्फ एक खिलाड़ी की प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि एक सच्चे योद्धा का भाव है, जो फिर से मैदान में उतरने की राह पर है।
5 महीने के अंतराल के बाद होगी शानदार वापसी
9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से विराट कोहली किसी भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नहीं खेले हैं। भारत ने उस मैच को 4 विकेट से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी और कोहली ने एक सशक्त पारी खेली थी। उस ऐतिहासिक जीत के बाद कोहली ने क्रिकेट से दूरी बना ली थी, लेकिन अब ये दूरी खत्म होने जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखेंगे विराट
विराट कोहली अक्टूबर 2025 में एक बार फिर भारत की जर्सी पहनेंगे। टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिसमें तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज 19 से 25 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। क्रिकेट फैंस के लिए यह किसी त्यौहार से कम नहीं होगा, क्योंकि लंबे समय से मैदान से दूर रहे किंग कोहली फिर से 22 गज की पिच पर नजर आएंगे।
हालांकि इस दौरे में पांच टी-20 मैच भी शामिल हैं, लेकिन विराट कोहली उन मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। इसकी वजह बेहद स्पष्ट है विराट अब इंटरनेशनल टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
टी-20 और टेस्ट क्रिकेट को कह चुके अलविदा
विराट कोहली ने अपने करियर के दो बड़े फॉर्मेट टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद 29 जून को उन्होंने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसने फैंस की आंखें नम कर दी थीं। इसके बाद 12 मई 2025 को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था।
कई लोगों के लिए यह फैसला अचानक था, लेकिन विराट कोहली हमेशा ऐसे फैसले लेते हैं जो न केवल उनके लिए, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी सकारात्मक दिशा तय करते हैं। अब वे अपनी पूरी ऊर्जा वनडे क्रिकेट पर केंद्रित कर रहे हैं, और इससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि आने वाले ICC टूर्नामेंटों में कोहली की अहम भूमिका होगी।
ये भी पढ़ें- छपरी’ बोलने वाले ट्रोल पर भड़कीं स्वरा भास्कर, कहा- तुम्हारा दिमाग जातिवादी कचरे से भरा है