ODI रैंकिंग से गायब हो गए रोहित-कोहली के नाम, दोनों पिछले हफ्ते टॉप-5 में थे, क्या ICC से फिर हो गई कोई गलती?

Rohit-Kohli ODI Ranking
Rohit-Kohli ODI Ranking

जब टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली अचानक ICC की वनडे बैटर्स रैंकिंग से गायब हो जाएं, तो हर फैन का चौंकना लाजिमी है। पिछले हफ्ते तक जो खिलाड़ी टॉप-5 में शामिल थे, उनका इस हफ्ते नाम ही लिस्ट में नहीं होना किसी बड़े सवाल से कम नहीं।

बीते हफ्ते तक टॉप पर थे रोहित और विराट

13 अगस्त को जब ICC की ताज़ा रैंकिंग आई थी, तब रोहित शर्मा नंबर-2 और विराट कोहली नंबर-4 पर थे। दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म और हालिया प्रदर्शन ने यह जगह दिलाई थी। लेकिन एक हफ्ते बाद, जब 20 अगस्त को नई रैंकिंग जारी हुई, तो क्रिकेट फैंस की आंखें फटी रह गईं- न रोहित का नाम, न कोहली का। यह न केवल हैरानी भरा था, बल्कि कई फैंस को निराश भी कर गया।

क्या तकनीकी गलती है इसकी वजह?

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ICC की रैंकिंग में गड़बड़ी देखने को मिली हो। तीन साल पहले, ICC ने गलती से भारतीय टेस्ट टीम को नंबर-1 घोषित कर दिया था, जिसे ढाई घंटे बाद सुधार दिया गया। इस बार भी संभव है कि रोहित और विराट के नाम हटना किसी तकनीकी गड़बड़ी या डेटा फीडिंग की गलती की वजह से हुआ हो।

ICC की वेबसाइट पर पहले भी इस तरह की समस्याएं सामने आती रही हैं, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि यह सिर्फ एक अस्थायी त्रुटि हो और जल्द ही रोहित और विराट की सही रैंकिंग दोबारा दिखाई दे।

ये भी पढ़ें- आसमान में गरजेंगे देसी ‘तेजस LCA मार्क-1A’ फाइटर जेट, 62 हजार करोड़ रुपए की डील फाइनल

ICC रैंकिंग में 2 बड़ी गलतियां

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रैंकिंग में पहले भी गलतियां हो चुकी हैं।

पहली : पहला मामला 18 जनवरी 2022 को हुआ था। जब ICC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोपहर 1:30 बजे के करीब भारत को नंबर-1 टेस्ट टीम बताया गया। फिर ढाई घंटे बाद ही 4 बजे भारत को नंबर-1 से हटाकर नंबर-2 टेस्ट टीम कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर-1 टेस्ट टीम हो गई।

दूसरी : फरवरी 2022 में ICC की गलती से भारत दूसरी बार टेस्ट में नंबर-1 टीम बन गई थी। 6 घंटे बाद ICC ने फिर नई रैंकिंग जारी की। इसमें भारत फिर से दूसरे और ऑस्ट्रेलिया नंबर वन था।

शुभमन गिल टॉप पर कायम, बाबर का दूसरा स्थान

जहां एक तरफ रोहित और विराट का नाम गायब है, वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बार फिर अपनी जगह बरकरार रखी है। वह 784 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। उनके बाद बाबर आज़म का नाम आता है, जिन्हें 739 अंक मिले हैं।

भारत की तरफ से अब टॉप-10 में सिर्फ दो खिलाड़ी मौजूद हैं- शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर। यह दर्शाता है कि टीम इंडिया में अब नए चेहरे रैंकिंग में उभरते दिख रहे हैं, लेकिन दिग्गजों का अचानक गायब होना एक अलग ही चिंता का विषय बन चुका है।

गेंदबाजी रैंकिंग में केशव महाराज का जलवा

गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के केशव महाराज ने बाजी मारी है। उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ और अब वह 687 अंकों के साथ नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उनका करियर बेस्ट स्कोर 741 रहा है, जो उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया था।

वहीं, भारत के कुलदीप यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में 650 रेटिंग अंक हैं। श्रीलंका के महीश तीक्षणा ने 671 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

ये भी पढ़ें- 7000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi 15 स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और खासियत

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *