Asia Cup 2025 में खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन की लेंगे जगह! इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: टीम इंडिया के चयन से पहले पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और 1983 वर्ल्ड कप चैंपियन कृष्णमाचारी श्रीकांत ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी पसंदीदा ओपनिंग जोड़ी का खुलासा किया है. खास बात ये रही कि इस लिस्ट में संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं है.

श्रीकांत ने युवा खिलाड़ियों को तरजीह देते हुए अभिषेक शर्मा को बतौर ओपनर पहली पसंद बताया है, जबकि उनके जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और वैभव सूर्यवंशी में से किसी एक को चुनने की बात कही है.

क्या एशिया कप में नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी?

श्रीकांत ने साफ कहा कि संजू सैमसन को ओपनिंग की भूमिका में देखना उनके हिसाब से सही नहीं होगा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सैमसन के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह राय दी है. श्रीकांत का मानना है कि शॉर्ट बॉल के खिलाफ सैमसन का संघर्ष उन्हें ओपनिंग की दौड़ से बाहर करता है. अपने यूट्यूब चैनल चीकी चीका पर श्रीकांत ने कहा, “अगर मैं चयनकर्ता होता, तो अभिषेक शर्मा मेरी पहली पसंद होते. उनके जोड़ीदार के रूप में मैं साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल या फिर वैभव सूर्यवंशी में से किसी को मौका देता.”

ये भी पढ़ें- शुभमन या अक्षर कौन होगा उपकप्तान, ओपनर्स में किसे मिलेगी जगह, एशिया कप में क्या होगा भारत का स्क्वॉड?

युवा खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

उन्होंने आगे कहा कि वैभव सूर्यवंशी ने हालिया मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह उन्हें अपनी 15 सदस्यीय टीम में जरूर शामिल करेंगे. वहीं साई सुदर्शन इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और ऑरेंज कैप होल्डर भी रह चुके हैं. यशस्वी जायसवाल भी लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं. ऐसे में श्रीकांत का मानना है कि भारत को ओपनिंग स्लॉट में नई सोच के साथ उतरना चाहिए.

विकेटकीपर को लेकर भी दी राय

श्रीकांत ने यह भी जोड़ा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच चयन किया जा सकता है, लेकिन ओपनिंग में सैमसन को मौका नहीं मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- नोबेल प्राइज पाने के लिए इतना बेताब क्यों हैं ट्रंप? जानें इसके पीछे की बड़ी वजहें

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *