अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन (Government Shutdown) का असर अब पूरी तरह से आम नागरिकों की जिंदगी पर दिखाई देने लगा है। देशभर में शुक्रवार को 1,200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि हजारों यात्रियों को देरी और रद्द उड़ानों के कारण भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। जैसे-जैसे थैंक्सगिविंग छुट्टियों का समय नजदीक आ रहा है, हवाई यात्रा में यह संकट और गहराने की आशंका जताई जा रही है।
एयर ट्रैफिक पर संकट: हजारों फ्लाइट्स प्रभावित
शटडाउन के चलते अमेरिका की कई प्रमुख एयरलाइनों ने फ्लाइट ऑपरेशंस में 4% कटौती शुरू की है, जिसे आने वाले हफ्तों में 10% तक बढ़ाने की संभावना है। एविएशन ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के मुताबिक, शुक्रवार को कुल 1,200 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गईं, जबकि 6,800 से अधिक उड़ानें घंटों तक लेट रहीं।
सरकारी आदेश के तहत फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों पर काम का दबाव कम करने के लिए यह कटौती लागू की है। इससे पहले गुरुवार को भी करीब 200 उड़ानें रद्द हुई थीं, लेकिन शुक्रवार को स्थिति और बिगड़ गई।
किन एयरलाइनों पर पड़ा सबसे ज्यादा असर?
अमेरिका की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक American Airlines ने अपने दैनिक शेड्यूल से 220 उड़ानें रद्द कीं। Delta Airlines ने करीब 170 फ्लाइट्स रद्द कीं, जबकि Southwest Airlines ने लगभग 100 उड़ानें कैंसिल कीं।
सबसे ज्यादा प्रभावित हवाई अड्डों में अटलांटा, नेवार्क, डेनवर, शिकागो, ह्यूस्टन और लॉस एंजिल्स शामिल हैं। कई जगहों पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा, वहीं बोस्टन और नेवार्क एयरपोर्ट्स पर दो घंटे से अधिक की औसत देरी दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें- हीरो की Xtreme 125R प्रीमियम कंप्यूटर बाइक लॉन्च, मिलेगा डुअल चैनल ABS और क्रूज कंट्रोल, जाने कीमत
एयरपोर्ट्स पर अफरातफरी का माहौल
शटडाउन के चलते कई सरकारी विभागों के कर्मचारियों को बिना वेतन काम करना पड़ रहा है या उन्हें अस्थायी रूप से घर भेज दिया गया है। इनमें एयरपोर्ट्स पर काम करने वाले जरूरी कर्मचारी जैसे कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स, सिक्योरिटी एजेंट्स और ग्राउंड स्टाफ भी शामिल हैं।
शिकागो, वाशिंगटन और फीनिक्स के एयरपोर्ट्स पर भीड़ बढ़ने से यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “यह स्थिति दिल्ली या मुंबई के एयरपोर्ट्स से भी बदतर है।”
एयरलाइनों और सरकार की प्रतिक्रिया
American Airlines के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने FAA के निर्देशों का पालन करते हुए फ्लाइट्स की संख्या में क्रमिक कटौती शुरू कर दी है ताकि ऑपरेशनल सेफ्टी बनी रहे। उन्होंने बताया कि यह कटौती “अस्थायी है और स्थिति सामान्य होते ही उड़ानें फिर शुरू की जाएंगी।”
वहीं, अमेरिकी परिवहन विभाग (U.S. Department of Transportation) ने कहा कि शटडाउन के कारण फेडरल बजट रुकने से कई विभागों की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। FAA ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समाधान नहीं निकला तो दैनिक 4,000 से अधिक उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
थैंक्सगिविंग ट्रैवल पर मंडराया खतरा
थैंक्सगिविंग से पहले अमेरिका में हर साल करोड़ों लोग हवाई यात्रा करते हैं। ऐसे में मौजूदा हालातों ने एयरलाइनों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। एविएशन एनालिटिक्स कंपनी Cirium ने बताया कि अब तक कुल निर्धारित उड़ानों में 3% रद्द हुई हैं, लेकिन अगर शटडाउन लंबा खिंच गया, तो यह आंकड़ा दोहरे अंक तक पहुंच सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर शटडाउन थैंक्सगिविंग तक जारी रहा, तो यह 2001 के बाद अमेरिका की सबसे बड़ी एयर ट्रैवल डिसरप्शन बन सकती है।
ये भी पढ़ें- बेडरूम तक पहुंची जंग, रशियन हसीनाओं के आगे अमेरिका पस्त, हनीट्रैप से सीक्रेट निकलवा रहीं स्पाई गर्ल्स