किस सूरत से आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे…’ ओवैसी ने एशिया कप पर सरकार को घेरा

किस सूरत से आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे…’ ओवैसी ने एशिया कप पर सरकार को घेरा

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट मुकाबले पर सवाल उठाया है। ओवैसी ने कहा कि जब दोनों देशों के बीच न तो व्यापार हो रहा है और न ही एक-दूसरे का एयरस्पेस इस्तेमाल किया जा रहा है, तब ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना शर्मनाक है, खासकर हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद।

ओवैसी ने उठाए तीखे सवाल

लोकसभा में बोलते हुए ओवैसी ने केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर कैसे सरकार पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को जायज़ ठहरा सकती है, जबकि हाल ही में भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया है। उन्होंने कहा, “जब एयरस्पेस और व्यापार दोनों बंद हैं, तो क्या हम उस देश के साथ क्रिकेट खेलकर शहीदों का अपमान नहीं कर रहे हैं?”

“क्या सरकार का ज़मीर अब भी जिंदा है?”

ओवैसी ने प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।” उन्होंने कहा, “जब कश्तियां रोकी जा चुकी हैं, व्यापार खत्म हो चुका है, पानी तक रोक लिया गया है, तब क्या क्रिकेट मैच की इजाज़त देना सही है? क्या सरकार का ज़मीर अब भी जिंदा है?”

पीड़ित परिवारों को क्या जवाब देगी सरकार?

ओवैसी ने सवाल उठाया कि सरकार उन शहीदों के परिवारों को क्या जवाब देगी, जिन्होंने हाल ही में हुए हमलों में अपने परिजन खो दिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या सरकार अब उनके परिवारों को फोन करके कहेगी कि हमने ऑपरेशन सिंदूर चला लिया है, अब आप भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखिए?”

सुरक्षा चूक पर उठाया सवाल

असदुद्दीन ओवैसी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि इतने भारी सुरक्षा इंतजामों के बावजूद चार आतंकी भारत में घुसकर हमला कैसे कर सके। उन्होंने कहा कि देश में साढ़े सात लाख सैनिक तैनात हैं, फिर भी ऐसी घटना हुई, तो आखिर इसकी जिम्मेदारी किसकी है? “अगर उपराज्यपाल जिम्मेदार हैं तो उन्हें हटाइए, अगर पुलिस या आईजी की लापरवाही है तो कार्रवाई कीजिए,” ओवैसी ने कहा।

यह भी पढ़ेंhttps://newsingest.com/m4-rifle-with-900-rounds-per-minute-found-with-terrorist-musa/

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *