पीएम मोदी आज 75 साल के हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर सबसे पहले जन्मदिन की बधाई दी। जब पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन की बधाई दे रही थी, तब सबसे पहले फोन की घंटी वॉशिंगटन से आई। ट्रंप ने सीधे फोन कर मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा- “आप अद्भुत काम कर रहे हैं।”
यह सिर्फ एक औपचारिक कॉल नहीं था, यह दो नेताओं के बीच बनी उस दोस्ती की मिसाल थी जो वर्षों से राजनीति, विवादों और भौगोलिक दूरियों के बावजूद भी मजबूत बनी हुई है।
ट्रंप बोले- आप अद्भुत काम कर रहे हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद रात 10:53 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी साझा की कि उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप का फोन आया। इसके बाद करीब 11:30 बजे ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर इस बातचीत का खुलासा किया।
ट्रंप ने लिखा, “अभी-अभी मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत शानदार बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दीं। वे अद्भुत काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच जंग को खत्म करने में आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद।”
मोदी ने भी इसका तुरंत जवाब दिया, “थैंक यू, मेरे दोस्त प्रेसिडेंट ट्रंप, मेरे जन्मदिन पर आपकी कॉल और शुभकामनाओं के लिए आभार। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका के बीच की साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए समर्पित हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।”
इन संदेशों में सिर्फ शब्द नहीं थे, उनमें भावनाएं थीं, विश्वास था और एक वैश्विक सोच थी जो भारत और अमेरिका दोनों के भविष्य को प्रभावित करती है।
ये भी पढ़ें- GST में कटौती से कितनी सस्ती मिलेंगी Honda की बाइक्स, जानें Shine, CB125 Hornet, NX200 के दाम
टैरिफ विवाद के बाद पहली बातचीत
ट्रंप और मोदी के बीच यह बातचीत ऐसे वक्त हुई है जब दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव अपने चरम पर है। अमेरिका ने भारत पर 50% तक का टैरिफ लगा दिया है- पहले 6 अगस्त को रूस से तेल खरीदने को लेकर 25%, और फिर 7 अगस्त को व्यापार घाटे के चलते अतिरिक्त 25% टैरिफ।
27 अगस्त से लागू हुए इस भारी टैरिफ के बाद भारत और अमेरिका के संबंधों में खटास आ गई थी। यहां तक कि जर्मन अखबार फ्रैंकफर्टर अलगेमाइन त्सितुंग ने दावा किया था कि टैरिफ विवाद के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले हफ्तों में ट्रंप के चार फोन कॉल का जवाब तक नहीं दिया।
लेकिन इस सबके बावजूद, ट्रंप का जन्मदिन पर पहला फोन करना यह दर्शाता है कि दोनों नेताओं के बीच निजी रिश्ते अब भी मजबूत हैं और शायद यही संबंध आगे चलकर इन तनावों को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
ट्रेड डील की 7 घंटे लंबी बातचीत
जन्मदिन की बधाईयों के साथ-साथ एक अच्छी खबर और आई है। भारत और अमेरिका के बीच फिर से ट्रेड डील पर बातचीत शुरू हो गई है। मंगलवार को अमेरिकी प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच और भारतीय वाणिज्य विभाग के विशेष प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल के बीच करीब 7 घंटे तक गहन चर्चा हुई।
इस बातचीत को दोनों देशों ने “बहुत सकारात्मक” बताया है। यह बातचीत भले ही छठे दौर की नहीं थी, लेकिन इसे उसकी तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा है। इससे पहले 25-29 अगस्त को प्रस्तावित छठा दौर, अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद टाल दिया गया था।
अब इस डील की अगली बैठक वर्चुअल मोड पर होगी और इसकी तारीख आपसी सहमति से तय की जाएगी।
ये भी पढ़ें- किस देश में सबसे सस्ती मिल रही है iPhone 17 Series, भारत में कितनी है कीमत? जानें सबकुछ