Jr Trump India Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इन दिनों भारत यात्रा पर हैं, और उनकी यह निजी सैर राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह सुर्खियां बटोर रही है. ताजमहल घूमने से लेकर जामनगर के वंतारा सेंटर तक का उनका सफर काफी हाई-प्रोफाइल रहा. लेकिन उनकी इस विजिट का असली कारण और भी खास है—भारत में होने वाली एक भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग, जिसमें वह बतौर विशेष अतिथि शामिल होने पहुंचे हैं.
भारत पहुंचते ही ट्रंप जूनियर सीधे उस शादी के लिए रवाना हुए, जिसकी चर्चाएं दुनिया भर में हो रही हैं. झीलों के शहर उदयपुर में जग मंदिर एक बार फिर राजसी शादियों का गवाह बनेगा. यहां भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति और बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी वामसी गड़ीराजू से होने जा रही है. नेत्रा इंजीनियस फार्मास्यूटिकल की सीईओ हैं, जबकि वामसी का कारोबार फूड टेक और रेस्टोरेंट सेक्टर से जुड़ा है. मंटेना परिवार ट्रंप परिवार के नजदीकी माना जाता है, इसलिए ट्रंप जूनियर का इस शादी में आना किसी आश्चर्य की बात नहीं.
तीन दिनों तक चलेगा विवाह समारोह (Jr Trump India Visit)
21 से 23 नवंबर तक फैले इस विवाह उत्सव को लेकर उदयपुर में खास तैयारियां की गई हैं. पिछोला झील के बीच बने जग मंदिर, लीला पैलेस और सिटी पैलेस के माणक चौक को भव्य तरीके से सजाया गया है. बारात पारंपरिक अंदाज में बड़ी पाल से निकलेगी, जहां बाराती राजस्थानी साफा, मेवाड़ी पाग और ट्रेडिशनल सूट में दिखेंगे.
लीला पैलेस में रुकेंगे ट्रंप जूनियर (Jr Trump India Visit)
ट्रंप जूनियर के उदयपुर पहुंचने से पहले ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो चुकी थीं. लीला पैलेस, जहां वह ठहरेंगे, वहां अमेरिकी सीक्रेट सर्विस सहित कई सुरक्षा टीमों ने जगह का निरीक्षण किया. इतना ही नहीं, झील के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा भी तैनात की गई है.
शादी में ग्लोबल सेलेब्स की दमदार मौजूदगी
यह शादी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी चर्चा में है. समारोह में हॉलीवुड, बिजनेस वर्ल्ड और बॉलीवुड के कई बड़े नाम पहुंचेंगे.सूत्रों के अनुसार जस्टिन बीबर, जेनिफर लोपेज, टिएस्टो, ब्लैक कॉफी, सर्क डू सोलेइल और डीजे अमन नागपाल अपनी परफॉर्मेंस देंगे. वहीं बॉलीवुड स्टार्स में ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और कृति सैनन के शामिल होने की उम्मीद है.
अंबानी परिवार के साथ जामनगर में वंतारा भ्रमण
उदयपुर जाने से पहले ट्रंप जूनियर ने जामनगर में रिलायंस समूह के वंतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा किया. अनंत अंबानी ने उन्हें पूरा परिसर दिखाया और सेंटर की खास पहल और संरक्षण मॉडल के बारे में बताया. वे जामनगर के कुछ मंदिरों में भी गए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं.
ताजमहल में किया यादगार फोटोशूट
भारत यात्रा की शुरुआत उन्होंने आगरा से की, जहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने लगभग एक घंटा परिसर में बिताया और मशहूर डायना बेंच सहित कई स्थानों पर तस्वीरें खिंचवाईं.
यह भी पढ़ें: ‘भारत-पाकिस्तान परमाणु हमले के लिए तैयार थे…’ ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप का नया दावा, बताया कैसे रोकी जंग