जब भी टी-20 क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद नामों की बात होती है, विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है। उनके स्ट्रोक्स, उनकी टाइमिंग, और मैदान पर उनका आत्मविश्वास हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में घर कर गया है। लेकिन अब समय ने करवट ली है। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए टी-20 क्रिकेट के टॉप-5 रन स्कोरर्स की सूची से बाहर कर दिया है। यह बदलाव भले ही आंकड़ों की नजर में एक छोटी खबर हो, लेकिन भारतीय फैंस के लिए यह दिल को छू जाने वाला लम्हा है।
क्रिस गेल अब भी नंबर-1: 22 शतक के साथ
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल आज भी टी-20 क्रिकेट के बादशाह हैं। 14,562 रनों के साथ वे इस फॉर्मेट में सबसे ऊपर हैं। दिलचस्प बात यह है कि वे 22 शतक लगा चुके हैं – जो इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं। अब जबकि गेल ने प्रोफेशनल टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, उनका ये आंकड़ा आने वाले कई सालों तक शायद ही कोई खिलाड़ी तोड़ पाए।
पोलार्ड: कम शतक, पर स्ट्राइक रेट में नंबर-1
वेस्टइंडीज के ही एक और धुरंधर खिलाड़ी, कायरन पोलार्ड, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 13,900 से ज्यादा रन बनाने वाले पोलार्ड को लेकर दिलचस्प बात यह है कि उनके नाम केवल एक ही शतक है, लेकिन 63 से ज्यादा फिफ्टी हैं। उनका स्ट्राइक रेट टॉप-5 में सबसे तेज है। वे अभी भी अमेरिकी और साउथ अफ्रीकी लीग्स में खेलते हैं, इसलिए गेल का रिकॉर्ड उनके लिए भी एक लक्ष्य हो सकता है।
एलेक्स हेल्स: इंग्लैंड का साइलेंट परफॉर्मर
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स टी-20 क्रिकेट के साइलेंट परफॉर्मर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद वे लगातार दुनिया की टी-20 लीग्स में रन बना रहे हैं। उन्होंने अब तक 13,814 रन बना लिए हैं और 7 शतक तथा 87 फिफ्टी उनके नाम दर्ज हैं। वे अभी भी ‘द हंड्रेड’ जैसी लीग में सक्रिय हैं, और आने वाले समय में वे टॉप-2 में भी नजर आ सकते हैं।
शोएब मलिक: बिना शतक के 13,000 से ज्यादा रन
पाकिस्तान के शोएब मलिक भी इस लिस्ट में खास हैं क्योंकि उन्होंने बिना कोई शतक लगाए 13,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन PSL जैसी लीग्स में अब भी नजर आते हैं। हालांकि, उनका अगला सीजन खेलना संदिग्ध है। धीरे-धीरे वे इस लिस्ट से बाहर हो सकते हैं क्योंकि उनके रन बनाने की रफ्तार भी अब पहले जैसी नहीं रही।
डेविड वॉर्नर की एंट्री: कोहली को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने हाल ही में इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में धमाकेदार अर्धशतक लगाकर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। अब वॉर्नर के नाम कोहली से 2 रन ज्यादा हो गए हैं, और वे इस फॉर्मेट के पांचवें सबसे बड़े रन स्कोरर बन चुके हैं। उनके नाम 8 शतक और 113 फिफ्टी दर्ज हैं। भले ही वे अब IPL नहीं खेलते, लेकिन वे दुनिया की कई लीग्स में आज भी एक्टिव हैं। ऐसे में वे क्रिस गेल को भी टक्कर दे सकते हैं।
विराट कोहली: एक युग का अंत?
विराट कोहली के लिए यह फेज भावुक हो सकता है। भारत के सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज अब इस फॉर्मेट से इंटरनेशनल स्तर पर संन्यास ले चुके हैं। फिलहाल वे सिर्फ IPL खेलते हैं। उनके नाम अभी 13,543 रन हैं और अगले सीजन में वे 14,000 का आंकड़ा छू सकते हैं। लेकिन अगर बाकी खिलाड़ी साल भर लीग्स खेलते रहे तो विराट का टॉप-3 या टॉप-1 तक पहुंचना अब मुश्किल ही नजर आता है।
कोहली ने अब तक सिर्फ तीन टीमों के लिए टी-20 खेला है – भारत, दिल्ली और RCB। दिल्ली और भारत से वे अब नहीं खेलते और RCB को भी वे IPL 2024 में चैंपियन बना चुके हैं। ऐसे में बहुत संभव है कि वे जल्द ही टी-20 फॉर्मेट से पूरी तरह विदाई ले लें।
जोस बटलर: भविष्य के नंबर-1?
इंग्लैंड के जोस बटलर इस वक्त 13,123 रनों के साथ 7वें स्थान पर हैं। लेकिन वे अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और दुनियाभर की लीग्स में भी एक्टिव हैं। 34 साल की उम्र में उनके पास अगले कुछ सालों में नंबर-1 बनने का मौका है। वे लगातार रन बना रहे हैं और अगर उनका यही फॉर्म रहा, तो आने वाले वक्त में वह लिस्ट में टॉप पर दिखाई दे सकते हैं।