’14 पाकिस्तानी आतंकवादी 400 किलो RDX के साथ घुसे हैं’, मुंबई में बड़े हमले की मिली धमकी

’14 पाकिस्तानी आतंकवादी 400 किलो RDX के साथ घुसे हैं’, मुंबई में बड़े हमले की मिली धमकी

Mumbai Bomb Threat: एमुंबई को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बार सुसाइड बॉम्बिंग की धमकी भेजी गई है. 26/11 के जख्म अभी तक पूरी तरह भरे नहीं थे कि एक नई और बेहद खतरनाक धमकी ने मुंबई को झकझोर कर रख दिया है। धमकी मिलने से पुलिस सतर्क हो गई है।

ह्यूमन बम और RDX से तबाही की चेतावनी

हाल ही में मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक खौफनाक संदेश भेजा गया, जिसमें कहा गया कि शहर में 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम लगाए गए हैं। यही नहीं, इस धमकी में दावा किया गया है कि हमले में 400 किलो RDX का इस्तेमाल किया जाएगा और इससे 1 करोड़ लोगों की जान जा सकती है।

धमकी देने वाले ने खुद को ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक आतंकी संगठन से जुड़ा बताया है और ये दावा भी किया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी पहले ही भारत में घुस चुके हैं। ये सब बातें न केवल सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय हैं, बल्कि देश के हर नागरिक के लिए डर और सतर्कता की चेतावनी हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में घरों तक आया बाढ़ का पानी, नोएडा के कई सेक्टर डूबे, कश्मीर में लैंडस्लाइड, देखें तबाही का Video

अनंत चतुर्दशी पर मिली धमकी

ये धमकी ऐसे समय में आई है जब पूरा महाराष्ट्र अनंत चतुर्दशी की तैयारियों में जुटा हुआ है। यह वह दिन होता है जब गणपति बप्पा को भावपूर्ण विदाई दी जाती है और हजारों की संख्या में लोग विसर्जन के लिए सड़कों पर निकलते हैं। ऐसे माहौल में इस तरह की धमकी से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है।

मुंबई पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। हर संवेदनशील जगह पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, सड़कों पर गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

मुंबई पहले भी रही है निशाने पर

मुंबई को इससे पहले भी कई बार ऐसे धमकी भरे संदेश मिले हैं, लेकिन इस बार जो बात इसे सबसे अलग बनाती है, वो है इसका प्लानिंग लेवल और सटीकता का दावा।

कुछ ही हफ्ते पहले वारली के फोर सीजन होटल में धमाके की चेतावनी दी गई थी। उससे पहले 14 अगस्त को एक ट्रेन में धमाका होने की धमकी दी गई थी। और फिर 26 जुलाई को CSMT (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) को उड़ाने की धमकी ने मुंबई को हिला दिया था। हालांकि, अब तक इनमें से किसी भी धमकी के पीछे कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला, लेकिन हर बार पुलिस ने इन्हें गंभीरता से लिया, क्योंकि एक छोटी सी चूक बहुत बड़ी कीमत मांग सकती है।

ये भी पढ़ें- सिगरेट, गुटखा और कोल्ड ड्रिंक पर लगेगा 40 प्रतिशत टैक्स, GST में बदलाव के बाद क्या सस्ता क्या महंगा?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *