लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज़ 26 अगस्त से होने वाला है। शो का प्रोमो जारी होते ही कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं। इन्हीं में से एक चर्चा नौसेना अधिकारी शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को लेकर थी, लेकिन अब यह खबर फेक साबित हुई है।
शो से जुड़े एक नज़दीकी सूत्र ने साफ़ किया है कि हिमांशी को शो के लिए कोई ऑफर नहीं दिया गया। उनका कहना है कि पब्लिसिटी पाने के लिए इस तरह के दावे किए जा रहे हैं।
क्या था दावा?
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने रिपोर्ट दी थी कि मेकर्स हिमांशी को शो में लाने पर विचार कर रहे हैं, ताकि दर्शकों से इमोशनल कनेक्शन बनाया जा सके। इसमें कहा गया था कि टीम ऐसे कंटेस्टेंट्स को खोज रही है जिनकी जीवन कहानी प्रेरणादायक या भावनात्मक हो।
कौन हैं हिमांशी नरवाल?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नौसेना अधिकारी विनय नरवाल शहीद हो गए थे। वे अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून पर थे। हमले के बाद हिमांशी की अपने पति के पार्थिव शरीर के पास विलाप करती तस्वीर ने देशभर को झकझोर दिया था।
शो की थीम और खास बातें
इस बार बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 26 अगस्त को कलर्स और जियो सिनेमा पर होगा। खास बात यह है कि टीवी पर प्रसारण से पहले शो ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीज़न की थीम पॉलिटिकल रखी गई है—घर के फैसले कंटेस्टेंट्स के वोट से होंगे और घर में अलग-अलग पार्टियां बनाई जाएंगी।
संभावित कंटेस्टेंट्स
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूबर पूरव झा इस सीज़न के लिए लगभग फाइनल हैं। पूरव इससे पहले अमेज़न प्राइम के शो द ट्रेटर में नज़र आ चुके हैं और उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहना मिली थी। इंस्टाग्राम पर उनके 70 लाख फॉलोअर्स और यूट्यूब पर लगभग 49 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वे अक्सर बड़े स्टार्स की नकल कर वायरल होते रहते हैं।
ये भी पढ़ें- शराब पीने वालों के लिए गुड न्यूज, अब स्विगी घर तक करेगा बोतल की डिलीवरी, जानें कैसे करें ऑर्डर?