नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त का भुगतान 2 अगस्त को सुबह 11 बजे किया जाएगा। यह जानकारी योजना के आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट के जरिए दी गई है। इस बार की किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जारी करेंगे।
हर चार महीने में मिलती है ₹2000 की किस्त
PM किसान योजना के तहत पात्र किसानों को साल में तीन बार ₹2000 की किस्त मिलती है, यानी कुल ₹6000 सालाना। यह रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को दी गई थी, जिसमें करीब 9.8 करोड़ किसानों को ₹22,000 करोड़ वितरित किए गए थे।
योजना की शुरुआत और विस्तार
यह योजना 2019 में शुरू की गई थी, शुरुआत में इसका लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों को ही मिलता था, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि थी। जून 2019 में दायरा बढ़ाया गया और अब सभी योग्य किसान परिवार इसमें शामिल किए गए हैं।
कुछ वर्गों को नहीं मिलता लाभ
हालांकि, कुछ श्रेणियों के लोग इस योजना से अब भी बाहर हैं। इनमें शामिल हैं:
- संवैधानिक पदों पर कार्यरत किसान परिवार
- राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारी (सेवारत और सेवानिवृत्त)
- सरकारी निगमों और स्वायत्त निकायों के अधिकारी
- डॉक्टर, इंजीनियर, वकील जैसे पेशेवर
- 10,000 रुपये से अधिक मासिक पेंशन पाने वाले पेंशनभोगी
- और पिछले आकलन वर्ष में आयकर जमा करने वाले किसान
9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ
इस बार 9 करोड़ से अधिक किसानों को 2-2 हजार रुपए की राशि मिलने की उम्मीद है। योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता देना और खेती-किसानी के बोझ को कम करना है।
ये भी पढ़ें- रूस में आया दुनिया का छठा सबसे बड़ा 8.8 तीव्रता का भूकंप, 5 मीटर ऊंची उठीं सुनामी, कई देशों तक लहरें पहुंची