क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रैफिक जाम में फंसी गाड़ी से निकलकर सीधे आसमान में उड़ जाएं? क्या आपने फिल्मों में उड़ती हुई टैक्सी देखकर मन ही मन यही सोचा कि काश ऐसा हमारे जीवन में भी हो पाता? अब ये ख्वाब जल्द ही सच्चाई में बदलने वाला है। जापान में वो दौर आ रहा है जब टैक्सी सड़कों पर नहीं, आसमान में दौड़ेगी वो भी पूरी तरह से बिजली से चलने वाली, एकदम शांत और पर्यावरण के अनुकूल।
ड़ने वाली टैक्सी का सपना अब होगा साकार
जापान की मशहूर एयरलाइन कंपनी ANA (All Nippon Airways) ने अमेरिका की Joby Aviation के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की है। दोनों कंपनियों की इस साझेदारी के तहत 2027 से जापान में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा की शुरुआत की जाएगी, जो न केवल सफर को तेज बनाएगी बल्कि लोगों के यात्रा करने के नजरिए को भी बदल देगी।
अब आपको एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए घंटों ट्रैफिक में फंसे रहने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। उदाहरण के लिए, टोक्यो से नरीता एयरपोर्ट तक का जो सफर आमतौर पर कार या ट्रेन से 1 घंटे या उससे ज्यादा समय लेता है, वही दूरी अब महज 15 मिनट में पूरी की जा सकेगी। और यह सब होगा हवा में उड़ते एक आधुनिक एयरक्राफ्ट के जरिए, जो न सिर्फ तेज होगा बल्कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक भी होगा।
पांच लोगों के लिए एक उड़ने वाला चमत्कार
Joby Aviation द्वारा बनाए जा रहे इन एयर टैक्सी एयरक्राफ्ट्स में कुल 5 सीटें होंगी — एक पायलट और चार यात्रियों के लिए। ये एयरक्राफ्ट 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकते हैं। इनकी डिज़ाइन कुछ इस तरह की गई है कि ये हेलीकॉप्टर की तरह वर्टिकल टेकऑफ (सीधा ऊपर उड़ान भरना) कर सकते हैं और फिर हवाई जहाज की तरह तेजी से उड़ते हैं।
इस टेक्नोलॉजी को खासतौर पर भीड़-भाड़ वाले शहरों में ट्रैफिक से निजात दिलाने और यात्रा को बेहद सहज, तेज़ और सुरक्षित बनाने के मकसद से विकसित किया गया है।
ये भी पढ़ें- इस दिन लॉन्च होगा बेहतरीन फीचर्स से लैस Google Pixel 10, जानें इसकी खासियत और कीमत
पर्यावरण के लिए वरदान और आवाज में भी शांत
इन एयर टैक्सियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी। यानि न कोई धुआं, न कोई प्रदूषण और न ही पारंपरिक हेलीकॉप्टरों जैसी तेज़ आवाज। Joby Aviation का कहना है कि इन एयरक्राफ्ट्स की आवाज इतनी कम होगी कि यह शहरी इलाकों में भी बिना किसी परेशानी के उड़ान भर सकेंगे।
यह एक तरह से शहरी परिवहन का भविष्य है जहां ना तो सड़कें जाम होंगी, ना ईंधन की बर्बादी होगी, और ना ही पर्यावरण को कोई नुकसान पहुंचेगा। जापान जैसे देश, जो तकनीक और परंपरा के बीच संतुलन बनाकर चलते हैं, उनके लिए यह टेक्नोलॉजी किसी वरदान से कम नहीं।
सस्ती होगी सेवा, आम आदमी भी कर पाएगा इस्तेमाल
अब सवाल आता है कि क्या यह सेवा केवल अमीरों के लिए होगी? नहीं। ANA ने साफ कहा है कि यह एयर टैक्सी सेवा आम लोगों के लिए किफायती रखी जाएगी ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
हालांकि टिकट की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन कंपनियों का मानना है कि जैसे-जैसे यह सेवा बड़े स्तर पर शुरू होगी, इसकी लागत भी कम होती जाएगी। यानी भविष्य में यह आपकी रोजमर्रा की यात्रा का एक हिस्सा बन सकती है।
2025 ओसाका एक्सपो में दिखेगा लाइव डेमो
यदि आप इस उड़ने वाली टैक्सी को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं तो ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। अक्टूबर 2025 में जापान के ओसाका एक्सपो के दौरान इन इलेक्ट्रिक एयर टैक्सियों का लाइव डेमो किया जाएगा। यह दुनिया के लिए एक बड़ा संकेत होगा कि भविष्य का ट्रैवल अब हवा में ही होने वाला है।
Joby Aviation के CEO जोबेन बेविर्ट ने कहा है कि जापान जैसे देश जहां नई टेक्नोलॉजी को जल्दी अपनाया जाता है, वहां से इस सेवा की शुरुआत होना एक ऐतिहासिक कदम है।
ये भी पढ़ें- 0 से 1 करोड़ रुपए के पार पहुंचा बिटकॉइन, बनाने वाले को कोई नहीं जानता, पढ़ें इस करेंसी से जुड़े दिलचस्प किस्से