चाइनीज कार 999 सीढ़ियां चढ़ने के चैलेंज में फेल, टाटा की रेंज रोवर ने बनाया था यह रिकॉर्ड, देखें VIDEO

चाइनीज कार 999 सीढ़ियां चढ़ने के चैलेंज में फेल, टाटा की रेंज रोवर ने बनाया था यह रिकॉर्ड, देखें VIDEO

Car Stairs Challenge: चीन की ऑटो कंपनी चेरी (Chery) अपनी नई SUV फुलविन X3L को प्रमोट करने के लिए एक बड़ा स्टंट करने उतरी, लेकिन ये स्टंट कंपनी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया। कंपनी ने तियानमेन माउंटेन की 999 सीढ़ियों पर चढ़ने का चैलेंज लिया था, जिसे ‘हेवनली लैडर चैलेंज’ कहा जाता है।

हालांकि चैलेंज के दौरान SUV फिसल गई, रेलिंग तोड़ दी और टेस्ट बीच में ही फेल हो गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

चेरी ने इस चैलेंज को “एक्सट्रीम चैलेंज टेस्ट” बताया था। इसका लक्ष्य था कार की पावर, ग्रिप, हैंडलिंग और फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम को टेस्ट करना।

12 नवंबर की दोपहर करीब 12 बजे SUV ने चढ़ाई शुरू की, लेकिन कुछ दूरी तय करने के बाद कार अचानक रुक गई और फिर पीछे की ओर फिसलने लगी। इससे कार बगल की रेलिंग से टकरा गई और उसे तोड़ दिया।

वीडियो में दिख रहा है कि टकराने से ठीक पहले कार से एक तेज “पॉप” की आवाज आती है। इसके बाद एक काला कंपोनेंट नीचे गिरता है और SUV पूरी तरह अनियंत्रित हो जाती है।

सेफ्टी रोप की खराबी बनी बड़ी वजह

कंपनी के मुताबिक, चैलेंज के दौरान कार को सुरक्षित रखने के लिए एक सेफ्टी रोप लगाया गया था। लेकिन अचानक उसका शैकल (क्लैम्प) डिटैच हो गया।

रोप का एक हिस्सा कार के राइट फ्रंट व्हील में उलझ गया, जिससे पावर आउटपुट रुक गया और SUV चढ़ नहीं पाई। रोप छूटते ही कार पीछे खिसकने लगी और हादसा हो गया। इसके बाद टीम को कार को सुरक्षित निकालने में करीब दो घंटे लगे।

ये भी पढ़ें- TVS से आगे निकला Bajaj Auto, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल में दिग्गजों को छोड़ा पीछे, टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

2 दिन तक बंद रही ‘हेवनली लैडर’

कार के फँस जाने से तियानमेन माउंटेन की यह फेमस जगह 12 और 13 नवंबर को टूरिस्ट्स के लिए बंद कर दी गई।

स्थानीय गाइड के अनुसार, उन दो दिनों में पर्यटकों को वैकल्पिक एस्केलेटर से ऊपर भेजा गया। गाइड्स का कहना है कि यह रास्ता इतना खतरनाक है कि अधिकतर विदेशी हाई-एंड ऑफ-रोड SUVs भी इसे ट्राई नहीं करतीं।

तियानमेन की 999 सीढ़ियां क्यों मशहूर हैं?

तियानमेन माउंटेन की यह सीढ़ियां ‘हेवनली लैडर’ के नाम से मशहूर हैं।
यहाँ मौजूद प्रमुख तथ्य—

  • कुल 999 सीढ़ियां, लगभग 300 मीटर लंबी।
  • ऊंचाई 150 मीटर।
  • हर स्टेप की चौड़ाई 30 सेमी।
  • औसत ढलान 45 डिग्री, कुछ जगहों पर 60 डिग्री से ज्यादा।

इन सीढ़ियों को पार करना किसी भी वाहन के लिए बेहद कठिन और जोखिम भरा होता है।

रेंज रोवर ने 2018 में किया था कमाल

दिलचस्प बात यह है कि चेरी का यह स्टंट लैंड रोवर की 2018 की मार्केटिंग स्टंट की कॉपी था। 2018 में रेंज रोवर स्पोर्ट PHEV ने तियानमेन की इन्हीं 999 सीढ़ियों को चढ़कर इतिहास रच दिया था। उससे पहले कार ने 99 मोड़ों वाली ड्रैगन रोड को भी पार किया था।

यह उपलब्धि ले-मांस चैंपियन ड्राइवर हो-पिन तुंग ने हासिल की थी। उन्होंने इस चैलेंज को अपनी जिंदगी की सबसे कठिन ड्राइविंग चुनौतियों में से एक बताया था। रेंज रोवर इस उपलब्धि के बाद दुनिया की पहली कार बनी जिसने यह चढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी की।

ये भी पढ़ें- मार्शल आर्ट सीख रहा टेस्ला का रोबोट, ट्रेनर के साथ प्रेक्टिस करते दिखा ऑप्टिमस, देखें VIDEO

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *