जब एक खिलाड़ी मैदान से बाहर होता है, तो उसका सबसे बड़ा सपना यही होता है कि वह फिर से उसी जोश और जुनून के साथ वापसी करे, जैसे वह पहले खेलता था। और अगर वह खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव जैसा हो जो अपने अनोखे शॉट्स, तेज़ सोच और ज़िम्मेदार बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है तो उसकी वापसी की उम्मीदें और भी बड़ी होती हैं।
अब ये इंतज़ार खत्म हो चुका है। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये बेहद खुशी की खबर है कि सूर्यकुमार यादव ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वो एशिया कप 2025 में भारत की टी-20 टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे।
सर्जरी के बाद सूर्या की दमदार वापसी
जून 2025 में जर्मनी के म्यूनिख में सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी। ये वो समय था जब भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों की धड़कनें थोड़ी धीमी पड़ गई थीं, क्योंकि सूर्या जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज का मैदान से दूर होना टीम इंडिया के लिए एक झटका था।
लेकिन सूर्या ने हार नहीं मानी। उन्होंने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब पूरा किया और सोशल मीडिया पर फैन्स को ये दिलासा दी कि “मैं जल्दी लौटूंगा।” यही आत्मविश्वास, यही जज़्बा उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है।
अब जब वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, तो उन्होंने न सिर्फ मैदान पर वापसी की है, बल्कि कप्तान के रूप में अपनी नई भूमिका निभाने को भी तैयार हैं। यह उनके करियर का एक नया अध्याय है।
ये भी पढ़ें- GST स्लैब में बदलाव से 10% घटेंगे जरूरी चीजों के दाम, सीमेंट से टीवी, फ्रिज तक होंगे सस्ते, देखें लिस्ट
चयन समिति की बैठक में होंगे शामिल
19 अगस्त को मुंबई में जब भारतीय टी-20 टीम का चयन होगा, तब सूर्यकुमार यादव टीम सिलेक्शन कमेटी के साथ बैठकर टीम चुनने में भी शामिल होंगे। ये न सिर्फ उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी देगा, बल्कि भारतीय क्रिकेट में उनकी भूमिका को और भी महत्वपूर्ण बना देगा।
अब वे सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि पूरी टीम के मार्गदर्शक बनेंगे। उनके अनुभव, शांत व्यवहार और आक्रामक सोच से टीम को नई दिशा मिल सकती है।
IPL 2025 में बल्ले से मचाया धमाल
चोट के बाद जहां कई खिलाड़ी लय खो बैठते हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 में 717 रन ठोक कर आलोचकों को करारा जवाब दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए वह एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी बने।
इस सीजन में उन्होंने अपनी क्लास और कंसिस्टेंसी दोनों साबित की। पूरे टूर्नामेंट में वे गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (759 रन) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इस प्रदर्शन ने ही उन्हें एशिया कप में कप्तानी का प्रबल दावेदार बना दिया।
10 सितंबर को भारत का पहला मुकाबला
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा और भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, जिसका इंतजार हमेशा से करोड़ों फैंस करते हैं।
भारत का तीसरा लीग मैच 19 सितंबर को ओमान से होगा। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर-4 स्टेज में पहुंचते हैं, तो 21 सितंबर को दोनों एक बार फिर आमने-सामने होंगे। और अगर सबकुछ रोमांचक रहा, तो फाइनल में 28 सितंबर को एक और भारत-पाकिस्तान महामुकाबला हो सकता है।
सूर्यकुमार यादव की अगुआई में यह टीम पूरी तरह नई ऊर्जा के साथ खेलेगी, और फैंस को एक नए अंदाज की टीम इंडिया देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- 0 से 1 करोड़ रुपए के पार पहुंचा बिटकॉइन, बनाने वाले को कोई नहीं जानता, पढ़ें इस करेंसी से जुड़े दिलचस्प किस्से