न आंख मिलाया न मिलाया हाथ, सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी कप्तान को फिर किया इग्नोर, देखें Video

न आंख मिलाया न मिलाया हाथ, सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी कप्तान को फिर किया इग्नोर, देखें Video

IND vs PAK: जब भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होते हैं, तो सिर्फ बल्ले और गेंद की टक्कर नहीं होती, बल्कि भावनाएं, देशप्रेम और खिलाड़ियों का व्यवहार भी सुर्खियों में आ जाता है। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में एक बार फिर ऐसी ही एक घटना ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से न तो हाथ मिलाया और न ही आंखों में आंखें डालकर देखा।

इस घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला, और आखिर क्यों सूर्या ने इस बार भी अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया।

टॉस पर फिर दोहराया गया पुराना सीन

सुपर-4 मुकाबले से पहले जब दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे, तब सबकी निगाहें एक बार फिर इस बात पर थीं कि पिछली बार की तरह इस बार भी कोई टकराव या दूरी देखने को मिलेगी या नहीं। ग्रुप स्टेज के दौरान जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हुए थे, तब भी यही देखने को मिला था कि सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था।

अब सुपर-4 में भी वही कहानी दोहराई गई। सूर्या ने टॉस के बाद सीधे रवि शास्त्री से बात की और फिर बिना किसी पल की देरी किए, ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए। पाक कप्तान सलमान आगा वहां खड़े ही रह गए, लेकिन सूर्या ने न कोई इशारा किया, न नजर मिलाई, न मुस्कुराए, और न ही हाथ मिलाया।

सोशल मीडिया पर मच गया तूफान

इस घटना की तस्वीरें और वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। भारतीय फैंस ने सूर्या के इस रवैये को समर्थन देते हुए इसे “साइलेंट स्टेटमेंट” करार दिया। वहीं कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए कि खेल भावना के तहत इतना सख्त रुख दिखाना सही है या नहीं।

ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #SuryakumarYadav और #HandshakeControversy ट्रेंड करने लगे। एक यूज़र ने लिखा, “सूर्या ने आंखों से जंग जीत ली, कुछ बातें बिना कहे बहुत कुछ कह जाती हैं।”

ये भी पढ़ें- GST की नई दरें कल से लागू, कौन-कौन से सामान सस्ते होंगे, क्या पुराने स्टॉक के दाम भी कम होंगे? जानें सबकुछ

मैच रेफरी से मिलाया हाथ, लेकिन पाक कप्तान से नहीं

दिलचस्प बात ये रही कि सूर्या ने वहां मौजूद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से हाथ जरूर मिलाया, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान से पूरी तरह दूरी बनाए रखी।

यह वही एंडी पायक्रॉफ्ट हैं जिन पर PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने हाल ही में पक्षपात के आरोप लगाए थे और उन्हें एशिया कप के रेफरी पैनल से हटाने की मांग भी की थी। बावजूद इसके सूर्या का उनसे हाथ मिलाना एक और इशारा माना जा रहा है कि भारतीय टीम किसी भी दबाव में नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दिया था कूटनीतिक जवाब

सुपर-4 मुकाबले से एक दिन पहले जब मीडिया ने सूर्या से ‘हैंडशेक कंट्रोवर्सी’ पर सवाल किया था, तो उन्होंने बहुत ही शांत और संतुलित जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत हर मैच को एक जैसा लेता है और कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है।

उन्होंने यह भी साफ किया था कि टीम इंडिया अपने काम पर फोकस कर रही है और मैदान पर प्रदर्शन ही असली जवाब है। टॉस के समय भी उन्होंने यही बात दोहराई, लेकिन व्यवहार से उन्होंने यह भी दिखा दिया कि कुछ बातें सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि रवैये से भी कही जाती हैं।

ये भी पढ़ें- ओमान की टीम ने BCCI से मांगा सपोर्ट, कप्तान बोले- हम भारत को अपना दूसरा घर बनाना चाहते हैं, NCA में ट्रेनिंग लेने दें

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *