Actor Vijay Rally LIVE: तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मच गई। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमणियन ने बताया कि हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई। इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं।
अभी तक 31 लोगों के मारे जाने की खबर है। कई लोग, जिनमें बच्चे और पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे, दम घुटने से बेहोश हो गए और गिर पड़े। रिपोर्ट्स के अनुसार, मौके पर मौजूद विजय ने हालात देखते ही तुरंत भाषण रोक दिया और मंच से पानी की बोतलें भीड़ की ओर फेंककर मदद करने की कोशिश की।
सांस लेना भी हो गया था मुश्किल, बेहोश होने लगे लोग
रैली के दौरान जब विजय मंच पर जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक भीड़ में कुछ लोगों के बेहोश होने की खबरें आने लगीं। लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। भीड़ में बच्चों और बुजुर्गों का दम घुटने लगा। चीख-पुकार और भगदड़ का आलम ऐसा था कि कुछ ही मिनटों में हालात बेहद भयावह हो गए।
स्वास्थ्य मंत्री एम. ए. सुब्रमणियन ने मीडिया को बताया कि हादसे में अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है और 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से कई की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
विजय ने रोका भाषण, खुद की लोगों से अपील
जैसे ही विजय को स्थिति की गंभीरता का अंदाजा हुआ, उन्होंने तुरंत अपना भाषण बीच में रोक दिया और माइक से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करने लगे। विजय ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि घबराएं नहीं, और जो भी घायल हैं, उनकी तुरंत मदद करें।
विजय ने खुद भी कई लोगों को एंबुलेंस तक पहुँचाने में मदद की और मेडिकल टीम को रैली स्थल पर तुरंत भेजा गया। उनका ये मानवीय रूप जनता के दिलों को छू गया, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने पूरे राज्य को गमगीन कर दिया।
ये भी पढ़ें- सोनम वांगचुक का पाकिस्तान और बांग्लादेश से कनेक्शन, लद्दाख DGP ने किया जासूस से संपर्क का दावा