Ladakh Protest Update: सोनम वांगचुक पर NSA लगाने के बाद पुलिस अब उनके पाकिस्तान और बांग्लादेश से संबंधों की जांच करेगी। लद्दाख के पुलिस महानिदेशक (DGP) एस.डी. सिंह जामवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्होंने हाल ही में एक पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) को गिरफ्तार किया है, जो सोनम वांगचुक से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। पुलिस का यह भी कहना है कि वांगचुक कुछ वर्षों पहले पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ द्वारा आयोजित एक इवेंट में शामिल हुए थे, और वे बांग्लादेश की यात्रा भी कर चुके हैं।
इन दावों के आधार पर पुलिस ने वांगचुक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें लद्दाख के उल्याकटोपो गांव से गिरफ्तार कर लिया और जोधपुर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया। उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसके अंतर्गत व्यक्ति को लंबे समय तक बिना सुनवाई के हिरासत में रखा जा सकता है।
प्रदर्शन में अब तक चार युवकों की मौत
लेह में 24 सितंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक चार युवकों की मौत हो चुकी है और 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 40 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यदि उन्होंने आत्मरक्षा में फायरिंग न की होती, तो “पूरा लेह जल सकता था।” यह बयान सुनकर लोगों के दिल में डर भी बैठा और आक्रोश भी।
अब तक 60 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और लेह में हालात संभालने के लिए कर्फ्यू लगाया गया था, जिसे शनिवार को कुछ घंटों के लिए ढील दी गई। हालांकि हालात अब भी पूरी तरह सामान्य नहीं कहे जा सकते।
ये भी पढ़ें- कभी अमेरिका-ब्रिटेन से भी ज्यादा अमीर था भारत, दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी की कहानी, तब कौन था राजा?