क्रिकेट की दुनिया में जब कोई युवा खिलाड़ी लगातार अपनी काबिलियत से सबका दिल जीतता है, तो वह किसी खुशी से कम नहीं होता। ऐसा ही कुछ हुआ है टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के साथ, जिन्हें ICC ने जुलाई महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया है। यह सम्मान न केवल उनके बेहतरीन खेल का प्रतीक है, बल्कि उनकी मेहनत और समर्पण को भी दर्शाता है। इस बार उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार अपने नाम किया है।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चार शतक
शुभमन गिल ने जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चार शतक लगाए, जो उनकी बल्लेबाजी की ताकत और आत्मविश्वास का परिचायक है। जुलाई महीने में ही उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 567 रन बनाए, जिसकी औसत 94.50 रही। इस दौरान उन्होंने एक डबल सेंचुरी और दो शतक लगाए। हालांकि, अगस्त में भी उन्होंने एक शतक लगाया, लेकिन वह जुलाई के आंकड़ों में शामिल नहीं था।
यह शानदार प्रदर्शन गिल के टेस्ट कप्तान के रूप में पहले सीरीज में मिला अवॉर्ड होने की खास वजह है। उन्होंने कहा, “प्लेयर ऑफ द मंथ बनना मेरे लिए गर्व की बात है। खासकर यह मेरी पहली टेस्ट कप्तानी सीरीज थी, इसलिए इसका मतलब मेरे लिए और भी बड़ा है। बर्मिंघम में डबल सेंचुरी लगाना मेरे इंग्लैंड दौरे की सबसे यादगार पल रही।”
ये भी पढ़ें- जुलाई में रिटेल महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर आई, खाने-पीने का सामान हुआ सस्ता, देखें आंकड़ें
ICC के इतिहास में शुभमन गिल का नाम खास
ICC ने 2021 में प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की शुरुआत की थी, और तब से शुभमन गिल इस सम्मान को चार बार जीत चुके हैं। इस उपलब्धि के साथ वे सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। इस साल फरवरी में भी गिल ने यह सम्मान जीता था, वहीं 2023 में उन्हें दो बार यह अवॉर्ड मिला था। महिलाओं के क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज चार-चार बार यह अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ी बल्लेबाजी
जुलाई में लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शुभमन गिल का प्रदर्शन कमज़ोर रहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने खेल का जलवा बिखेरा। बाकी दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में तीन शतक जड़कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कुल मिलाकर, उन्होंने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाए, जो किसी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं। यह रिकॉर्ड न सिर्फ उनकी बल्लेबाजी की ताकत को दिखाता है, बल्कि कप्तानी की जिम्मेदारी को भी बेहतरीन ढंग से निभाने का सबूत है।
महिलाओं के क्रिकेट में चमकी सोफिया डंकली
जहां पुरुष क्रिकेट में शुभमन गिल ने छाया, वहीं महिलाओं के क्रिकेट में इंग्लैंड की सोफिया डंकली ने जुलाई माह का विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का सम्मान हासिल किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ 4 टी-20 और 3 वनडे मैचों में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता। टी-20 फॉर्मेट में 134.57 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाने के साथ-साथ उन्होंने वनडे में भी अपनी बल्लेबाजी की निरंतरता बनाए रखी और 63 की औसत से 126 रन बनाए। सोफिया का यह प्रदर्शन इंग्लैंड की टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ।
ये भी पढ़ें- 9 साल डेट और 5 बच्चों के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने की इंगेजमेंट, जानें कौन हैं उनकी मंगेतर