बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मंगलवार को करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ एक ऐसे मामले से जुड़ी है, जिसमें एक व्यवसायी ने 60 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने एक्ट्रेस से इस केस के विभिन्न पहलुओं पर सवाल किए। हालांकि, अब तक इस मामले में शिल्पा शेट्टी या उनके पति राज कुंद्रा की सीधी संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई है। EOW अब तक इस केस में राज कुंद्रा समेत पांच लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।
पहले जारी हुआ था लुकआउट नोटिस
सितंबर में EOW ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इससे पहले अगस्त 2025 में, एक व्यवसायी ने दोनों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। शिकायत में कहा गया था कि 2015 से 2023 के बीच कारोबारी साझेदारी के नाम पर पैसे लिए गए, लेकिन वापसी नहीं की गई।
शिकायतकर्ता का आरोप
शिकायत लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक कोठारी ने दर्ज कराई। उनका आरोप है कि दंपती ने बिजनेस एक्सपैंशन के लिए उनसे करोड़ों रुपये लिए, मगर धन का इस्तेमाल निजी जरूरतों में किया गया।
कोठारी के मुताबिक, साल 2015 में शिल्पा शेट्टी ने 75 करोड़ रुपये का फंड मांगा था। ब्याज के बदले उन्होंने निवेश के रूप में पैसा लेने की बात कही और रिटर्न व मूलधन लौटाने का भरोसा दिया। कोठारी ने दो किस्तों में लगभग 60 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए — लेकिन रकम लौटाने के कई प्रयासों के बावजूद उन्हें पैसा वापस नहीं मिला।
शिल्पा का पक्ष
शिल्पा शेट्टी और उनके वकील प्रशांत पाटिल ने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। उनका कहना है कि वे जांच एजेंसियों के सामने सभी तथ्यों के साथ पेश होकर अपनी बात रखेंगे।
ये भी पढ़ें- दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड से अब तक 24 मौतें, कई लोग लापता, हजारों टूरिस्ट फंसे, देखें तबाही का VIDEO