कभी आर्यन खान ड्रग्स केस के चर्चित जांच अधिकारी रहे समीर वानखेड़े एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला अदालत की चौखट तक पहुंच चुका है। समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट पर 2 करोड़ रुपए का मानहानि का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान की नई वेब सीरीज “बैड्स ऑफ बॉलीवुड” ने उनकी साख को गहरी ठेस पहुंचाई है।
मानवता की आवाज़ में गूंजता यह केस न सिर्फ एक अधिकारी की इज्ज़त की लड़ाई है, बल्कि उन संस्थाओं के लिए भी चेतावनी है जो रचनात्मकता के नाम पर किसी की छवि को गलत तरीके से पेश कर देते हैं।
क्यों उठाया समीर वानखेड़े ने यह बड़ा कदम?
समीर वानखेड़े का कहना है कि उन्होंने यह केस दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज किया है ताकि सच्चाई सामने आ सके और जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाए। उनका दावा है कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई सीरीज “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” में उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से एक भ्रष्ट अधिकारी के तौर पर दिखाया गया है।
सीरीज के पहले एपिसोड में एक पार्टी का दृश्य है, जहां एक अधिकारी ड्रग्स लेते लड़के को पकड़ता है। ये किरदार हूबहू समीर वानखेड़े जैसा दिखता है, और सोशल मीडिया पर भी उसकी तुलना उन्हीं से की गई। इस बात से आहत वानखेड़े ने अदालत का रुख किया है।
सीरीज के पीछे शाहरुख और रेड चिलीज़ का नाम
यह सीरीज आर्यन खान द्वारा निर्देशित है, जिसे शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही यह शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ है, जिससे यह मामला और भी बड़ा बन गया है।
समीर वानखेड़े का कहना है कि न सिर्फ उनकी छवि को ठेस पहुंची है, बल्कि यह शो उन सरकारी एजेंसियों को भी बदनाम करता है जो देश में ड्रग्स के खिलाफ जंग लड़ रही हैं। ऐसे में जनता का इन संस्थाओं पर से भरोसा डगमगा सकता है।
ये भी पढ़ें- 50 हजार रुपये में मिल रहा Ola Electric स्कूटर, Activa और Jupiter भी हुए सस्ते, देखें नई कीमतें
इंसाफ की लड़ाई के साथ इंसानियत का संदेश
अपने बयान में वानखेड़े ने साफ किया कि यदि कोर्ट उन्हें 2 करोड़ रुपए का हर्जाना देती है, तो वे इस पूरी रकम को टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल को दान देंगे, ताकि कैंसर से जूझ रहे मरीजों का इलाज हो सके।
यह बात साबित करती है कि उनका मकसद सिर्फ पैसों का नहीं है, बल्कि एक ईमानदार अधिकारी की प्रतिष्ठा और सच्चाई के लिए लड़ना है। एक तरफ यह लड़ाई न्यायिक है, तो दूसरी ओर यह एक मानवीय संदेश भी दे रही है।
आर्यन खान केस: जिसने सबकुछ बदल दिया
2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापा मारा। इस रेड में आर्यन खान और उनके दोस्तों को हिरासत में लिया गया था।
NCB की टीम कोकीन, चरस और अन्य ड्रग्स बरामद करने में सफल रही थी। उस समय समीर वानखेड़े इस केस के मुख्य जांच अधिकारी थे। रेड, गिरफ्तारी और जेल से लेकर आर्यन को क्लीन चिट मिलने तक हर मोड़ पर वानखेड़े चर्चा में रहे।
इस केस के दौरान शाहरुख खान और वानखेड़े के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट भी लीक हुई थी, जिसमें शाहरुख अपने बेटे के लिए मदद मांग रहे थे।
सीरीज में रणबीर कपूर के सीन पर भी विवाद
बैड्स ऑफ बॉलीवुड न केवल वानखेड़े की वजह से विवादों में है, बल्कि अभिनेता रणबीर कपूर के एक सीन को लेकर भी इसे लेकर सवाल उठे हैं। शो के सातवें एपिसोड में रणबीर को ई-सिगरेट पीते हुए दिखाया गया, बिना किसी हेल्थ वार्निंग या डिस्क्लेमर के।
इस पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय जोशी ने शिकायत दर्ज कराई और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को नोटिस भेजा। आयोग का कहना है कि इस तरह के दृश्य युवाओं पर गलत असर डालते हैं।
ये भी पढ़ें- कई लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती फरार, दिल्ली के वसंतकुंज में चलाता है आश्रम