गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी (56 सदर) विशाल वर्मा ने बुधवार को सपा कार्यालय गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शहर विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज खान द्वारा पार्टी की नई कमेटी की घोषणा की गई।
विशाल वर्मा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना अब इनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह नई टीम पूरी निष्ठा, ऊर्जा और समर्पण भाव से संगठन को मजबूत करेगी और आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती ही किसी भी चुनावी सफलता की कुंजी होती है और हर कार्यकर्ता को चाहिए कि वह जमीन से जुड़कर जनता के बीच पार्टी की नीति और कार्यक्रमों को लेकर जाए।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और सभी ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया।
ये भी पढ़ें- Diwali 2025: लक्ष्मी पूजन के लिए कब है सबसे शुभ मुहूर्त? यहां देखें पूरी जानकारी