Saiyaara Collection Day 6: थमा नहीं सैयारा का तूफान, छठे दिन भी मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

Saiyaara Collection Day 6: थमा नहीं सैयारा का तूफान, छठे दिन भी मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बटोर रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी ने अपने दमदार अभिनय और दिल को छू लेने वाली कहानी के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। यही वजह है कि वीकडे में भी फिल्म का कलेक्शन शानदार बना हुआ है।

छठे दिन भी शानदार कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार यानी रिलीज के छठे दिन लगभग 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। भले ही यह मंगलवार की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन ये गिरावट मामूली है और फिल्म की पकड़ अभी भी मजबूत बनी हुई है। सैयारा लगातार डबल डिजिट में कमाई कर रही है, जो इस साल रिलीज हुई अन्य फिल्मों की तुलना में इसे एक मजबूत दावेदार बनाता है।

अब तक का कुल कलेक्शन

दिनकलेक्शन (करोड़ में)
पहला दिन22 करोड़
दूसरा दिन26.25 करोड़
तीसरा दिन36.25 करोड़
चौथा दिन24.25 करोड़
पांचवां दिन25 करोड़
छठा दिन20 करोड़
कुल153.75 करोड़

इस ग्राफ से साफ है कि फिल्म ने लगातार शानदार बिजनेस किया है और दर्शकों के बीच इसकी पकड़ कमजोर नहीं पड़ी है।

बजट और मुनाफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैयारा का कुल बजट लगभग 40 से 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म अब तक अपने बजट से तीन गुना से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है, जिससे यह इस साल की सबसे बड़ी स्लीपर हिट्स में शामिल हो गई है।

यह भी पढ़ें- 189 लोगों के मरने और 824 के घायल होने के बाद भी दोषी साबित नहीं कर पाई पुलिस, 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट के सभी 12 आरोपी बरी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *