आईपीएल का रोमांच सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं होता, बल्कि खिलाड़ियों के ट्रांसफर, टीमों के फैसले और अंदरूनी हलचलों में भी वो ड्रामा होता है, जो फैंस को हर साल बेसब्री से इंतजार कराता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के इर्द-गिर्द उठी हलचलों ने क्रिकेट फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दी हैं। खबरें हैं कि संजू अब राजस्थान से अलग होना चाहते हैं। इसका कारण न सिर्फ टीम के हालिया फैसले हैं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव भी है जिसे तोड़ा गया है और वो नाम है जोस बटलर।
संजू सैमसन ने क्यों मांगी रिलीज?
संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का एक अहम चेहरा रहे हैं। मैदान पर उनका आत्मविश्वास, शांत नेतृत्व और टीम के प्रति निष्ठा किसी से छुपी नहीं है। लेकिन पिछले सीजन में जोस बटलर को रिलीज किए जाने के बाद से संजू अंदर से टूट गए। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि बटलर को छोड़ना उनके करियर का सबसे कठिन फैसला था। इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्होंने डिनर पर बटलर से इस पर बात भी की थी और कहा था कि आज भी वह उस फैसले को समझ नहीं पाए हैं।
राजस्थान ने शिमरोन हेटमायर को रिटेन किया, जबकि बटलर को छोड़ दिया, जिन्हें बाद में गुजरात टाइटन्स ने 15.75 करोड़ में खरीदा। इससे गुजरात की ओपनिंग मजबूत हुई, लेकिन राजस्थान की बल्लेबाजी को गहरा झटका लगा और टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी। यही वो बिंदु था, जब संजू ने मैनेजमेंट से अपने मन की बात कहना शुरू किया।
राजस्थान ने मांगे थे जडेजा या गायकवाड
संजू को संतुष्ट करने के लिए या फिर उनकी जगह कोई मजबूत खिलाड़ी लाने की मंशा से राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड या शिवम दुबे में से किसी एक की मांग की। लेकिन चेन्नई ने इस डील को सिरे से खारिज कर दिया। उनका साफ कहना था कि वे अपने बड़े खिलाड़ियों को किसी भी हाल में रिलीज नहीं करेंगे। इसके बदले उन्होंने संजू को पैसे देकर खरीदने का ऑफर दिया, जिसे राजस्थान ने ठुकरा दिया।
ये भी पढ़ें- बेहतरीन फॉर्म के बावजूद भारत के लिए एक साल से T-20 नहीं खेला, क्या एशिया कप में खेलेंगे शुभमन गिल?
क्या संजू जाएंगे कोलकाता या दिल्ली?
राजस्थान अब चेन्नई से डील न हो पाने के बाद अन्य फ्रेंचाइजी से संपर्क में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) संजू को अपने स्क्वॉड में शामिल करने के इच्छुक हैं। राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बादले खुद इस डील पर नज़र रख रहे हैं और उन्होंने सभी टीमों को इस विषय में ऑफिशियल लेटर भेजा है। यह साफ संकेत है कि टीम अब संजू को रिलीज करने की दिशा में सोच रही है, लेकिन एक सही डील मिलने पर ही।
क्या ऑक्शन में जाएंगे संजू?
ये सबसे बड़ा सवाल है कि क्या संजू सैमसन अगले आईपीएल ऑक्शन में नजर आएंगे? जवाब इतना आसान नहीं है। यदि राजस्थान को उनकी रिलीज के बदले एक मजबूत खिलाड़ी मिल जाता है, तो संभव है कि संजू ऑक्शन से पहले ही किसी दूसरी टीम में चले जाएं। ऐसे में उनका नाम ऑक्शन में आएगा ही नहीं। लेकिन अगर कोई संतोषजनक डील नहीं बनती है, तो राजस्थान उन्हें रिटेन भी कर सकती है। नियमों के अनुसार, किसी खिलाड़ी को रिलीज, रिटेन या ट्रेड करने का आखिरी अधिकार फ्रेंचाइजी के पास होता है। खिलाड़ी सिर्फ रिक्वेस्ट कर सकता है, फैसला उसका नहीं होता।
सैमसन के भविष्य की राह
संजू सैमसन सिर्फ एक कप्तान नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के लिए एक इमोशनल फेस बन चुके थे। उन्होंने टीम को कई मौकों पर अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से जिताया है। ऐसे में उनका इस तरह से फ्रेंचाइजी से अलग होना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा। हालांकि, क्रिकेट में ऐसे फैसले नए अवसर भी खोलते हैं। अगर संजू को वो सम्मान, सपोर्ट और संतुलन किसी दूसरी टीम में मिलता है, तो वह और बेहतर तरीके से अपने खेल को निखार सकते हैं।
ये भी पढ़ें- पहली बार ₹1.08 करोड़ के पार पहुंचा बिटकॉइन, एक साल में 57 लाख बढ़ा, क्या है इसका भविष्य?