Rohit Sharma ODI Ranking: भारतीय क्रिकेट के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने शानदार खेल से एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने अपने करियर में पहली बार ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के साथ ही रोहित अब वनडे रैंकिंग इतिहास में सबसे उम्रदराज नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा की उम्र फिलहाल 38 साल और 182 दिन है। इस उम्र में नंबर-1 बनकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जो 38 साल और 73 दिन की उम्र में वनडे रैंकिंग के टॉप पर पहुंचे थे। यह उपलब्धि दिखाती है कि उम्र बढ़ने के बावजूद रोहित का जोश, फिटनेस और बल्लेबाजी का स्तर अब भी कम नहीं हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
हाल ही में समाप्त हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मैचों की सीरीज़ में 101 की औसत से 202 रन बनाए।
सीरीज़ के आखिरी मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें आईसीसी की नई रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल हुआ।
अब वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल
भले ही रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हो, लेकिन वह इस समय भारत की वनडे टीम के कप्तान नहीं हैं। भारतीय चयन समिति ने हाल ही में टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी है। चयनकर्ताओं ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा कप्तान पर भरोसा जताया है।
रोहित फिलहाल बतौर सीनियर खिलाड़ी टीम में अपना अनुभव साझा कर रहे हैं और बल्लेबाजी के स्तंभ बने हुए हैं।
भारत के पांचवें नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने रोहित
रोहित शर्मा भारत के पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
उनसे पहले ये खिलाड़ी नंबर-1 बन चुके हैं:
- सचिन तेंदुलकर
- एमएस धोनी
- विराट कोहली
- शुभमन गिल
- रोहित शर्मा
अन्य भारतीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में बदलाव
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे वनडे में 74 रन बनाने के बावजूद रैंकिंग में एक स्थान नीचे फिसलकर अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने एडिलेड वनडे में अर्धशतक जड़ा और अब वह एक पायदान ऊपर बढ़कर 9वें स्थान पर आ गए हैं।
ये भी पढ़ें- तेल-घी और शराब डालकर लगाई आग, लिव इन पार्टनर ने प्रेमी संग मिलकर की UPSC स्टूडेंट की हत्या, ऐसे खुला राज
गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान का जलवा
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दो पायदान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंचे हैं, जबकि भारत के कुलदीप यादव एक स्थान नीचे फिसलकर सातवें स्थान पर आ गए हैं।
स्पिनर एडम जम्पा ने भारत के खिलाफ चार विकेट लेकर रैंकिंग में सुधार किया और अब वह 12वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में अफगानिस्तान का दबदबा
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई 334 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर हैं। उनके पीछे जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 302 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस बार टॉप-8 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- बेडरूम तक पहुंची जंग, रशियन हसीनाओं के आगे अमेरिका पस्त, हनीट्रैप से सीक्रेट निकलवा रहीं स्पाई गर्ल्स