दरभंगा में आयोजित जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत-पाकिस्तान सीजफायर के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति के बयानों का सार्वजनिक रूप से जवाब देना चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने से डरते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार भारत और पाकिस्तान के संघर्षविराम से जुड़ी बातों में भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी की है। राहुल ने कहा, “ट्रंप ने अब तक 50 से ज्यादा बार मोदी जी का अपमान किया है। हर बार उन्होंने दुनिया के अलग-अलग देशों में भारत को लेकर बयान दिए, लेकिन मोदीजी ने कभी भी सार्वजनिक रूप से इसका विरोध नहीं किया।”
उन्होंने आगे कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि उन्होंने मोदी को धमकाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकवाया। लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा। क्या यह डर नहीं है? क्या यह वही नेता हैं जो खुद को ताकतवर बताते हैं?”
इंदिरा गांधी का जिक्र कर दिया उदाहरण
राहुल गांधी ने अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि सच्चे प्रधानमंत्री वही होते हैं जो देश की गरिमा के लिए किसी भी ताकत के आगे झुकते नहीं।
उन्होंने कहा, “1971 में जब अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने भारत पर दबाव बनाया था, तब इंदिरा गांधी ने साफ शब्दों में कहा था- ‘हम तुमसे नहीं डरते’। यही असली नेतृत्व होता है। आज जब ट्रंप हमारी सेना और वायुसेना पर टिप्पणी कर रहे हैं, तब मोदी चुप बैठे हैं।”
राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी में हिम्मत है तो बिहार की धरती से यह कहकर दिखाएं कि ‘ट्रंप झूठ बोल रहे हैं’। लेकिन, राहुल के मुताबिक मोदी ऐसा नहीं कह सकते क्योंकि उनमें सच्चाई कहने का साहस नहीं है।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा पहली बार बने नंबर-1 ODI बल्लेबाज, गिल तीसरे नंबर पर फिसले, कोहली टॉप-10 में शामिल, देखें लिस्ट
बीजेपी पर साधा निशाना
दरभंगा के बाद राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के सकरा में भी एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। यहाँ उन्होंने नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा।
राहुल ने कहा, “इस चुनाव में नीतीश कुमार सिर्फ एक चेहरा हैं, लेकिन असली रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। बीजेपी को सामाजिक न्याय की कोई परवाह नहीं है। वे सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते हैं।”
महागठबंधन को बताया जनता की सरकार
राहुल गांधी ने लोगों से अपील की कि वे इस चुनाव में महागठबंधन को जीत दिलाएँ। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो वह सभी समाजों और धर्मों का सम्मान करेगी।
उनके मुताबिक, “हमारी प्राथमिकता बिहार को आगे ले जाना है। यह सरकार सिर्फ कुछ लोगों की नहीं, बल्कि पूरे बिहार की होगी।”
देश की गरिमा से बड़ा कुछ नहीं- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री का पहला कर्तव्य देश की गरिमा और स्वाभिमान की रक्षा करना होता है।
उन्होंने कहा, “जब कोई विदेशी नेता भारत के बारे में गलत बातें कहे और हमारा प्रधानमंत्री चुप रहे, तो यह सिर्फ चुप्पी नहीं बल्कि डर है। प्रधानमंत्री को देश के सम्मान के लिए बोलना चाहिए, चाहे सामने अमेरिका ही क्यों न हो।”
ये भी पढ़ें- बेडरूम तक पहुंची जंग, रशियन हसीनाओं के आगे अमेरिका पस्त, हनीट्रैप से सीक्रेट निकलवा रहीं स्पाई गर्ल्स