कर्नाटक में 6018 नाम कटे, CID ने 18 चिट्ठी लिखी… वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का दावा, देखें राहुल गांधी का प्रजेंटेशन

कर्नाटक में 6018 नाम कटे, CID ने 18 चिट्ठी लिखी… वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का दावा, देखें राहुल गांधी का प्रजेंटेशन

Vote Chori: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोट चोरी के आरोप पर दूसरी बार प्रेस कॉन्फेंस कर रहे हैं। पहले उन्होंने 7 अगस्त को मीडिया से बात की थी। वे चुनाव आयोग के साथ ही सरकार पर भी लगातार हमलावर हैं।

चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए लगातार हमलावर बने हुए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद ने ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने की बात कही है। राहुल प्रेजेंटेशन के जरिए वोट चोरी के आरोप और सबूत दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा को चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डिलीट कर रहा है।

राहुल बोले- यही है असली सबूत

राहुल गांधी ने इस बार सिर्फ शब्दों और आंकड़ों से नहीं, बल्कि उन लोगों को मंच पर लाकर देश के सामने खड़ा कर दिया जिनके नाम कथित तौर पर बिना उनकी जानकारी के वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। उन्होंने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का ज़िक्र करते हुए बताया कि वहाँ 6,018 वोट डिलीट किए गए।

राहुल ने एक मार्मिक किस्सा सुनाया कैसे एक बूथ-लेवल अधिकारी को तब हैरानी हुई जब उसके अपने चाचा का वोट लिस्ट से गायब मिला। जब उसने जांच की, तो पाया कि उसके पड़ोसी ने उसका नाम हटाया। लेकिन जब पड़ोसी से पूछा गया, तो उसने भी इससे अनभिज्ञता जाहिर की।

इस कहानी के माध्यम से राहुल ने संकेत दिया कि कोई बड़ी ताकत सिस्टम को हाईजैक कर रही है और साइलेंटली लोगों के वोट हटा रही है, और खुद उन लोगों को भी पता नहीं कि उनका नाम लिस्ट में अब है भी या नहीं।

“हाइड्रोजन बम आ रहा है” – राहुल का एलान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने पुराने बयानों को दोहराया और एक नए तेवर के साथ कहा, “हाइड्रोजन बम आ रहा है।” उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने “एडिशन” दिखाया था यानी कैसे फर्जी नाम जोड़े जा रहे हैं। और अब “डिलीशन” दिखा रहे हैं यानी कैसे असली वोटरों को हटाया जा रहा है।

राहुल ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “हाइड्रोजन बम के बाद मोदी चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।” उनका दावा है कि यह सब एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है, जिसमें भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होगी एक और भिड़ंत, इस दिन होगा मुकाबला, दो टीमों का फैसला आज

चुनाव आयोग वोट चोरों की रक्षा कर रहा- राहुल

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग (ECI) और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी सीधा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ECI न सिर्फ इस पूरे खेल में चुप है, बल्कि उन लोगों की रक्षा कर रहा है जो लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि अब चुनाव आयोग के अंदर से जानकारियां बाहर आने लगी हैं, जो पहले संभव नहीं थी। इसका सीधा अर्थ यह है कि अब सिस्टम के भीतर भी लोगों को भरोसा नहीं रहा।

राहुल गांधी का मानना है कि जैसे ही भारत के युवाओं को इस कथित साजिश की सच्चाई का पता लगेगा, वे इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

राहुल का दावा- हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार में भी गड़बड़ी

राहुल गांधी ने सिर्फ कर्नाटक की बात नहीं की, उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और बिहार जैसे राज्यों का भी जिक्र किया, जहाँ उनके अनुसार ठीक इसी पैटर्न पर वोटर लिस्ट में हेरफेर हो रहा है।

उन्होंने दावा किया कि एक ही टेम्पलेट, एक जैसे कॉल सेंटर, एक जैसी स्ट्रेटजी इस्तेमाल की जा रही है और इन सबका मकसद है कांग्रेस समर्थकों के वोट को टारगेट करके हटाना। राहुल ने इस पूरी प्रक्रिया को “सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन” बताया, जो बेहद योजनाबद्ध ढंग से चल रहा है।

राहुल गांधी ने कोर्ट जाने से इंकार किया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे इस मामले को कोर्ट ले जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि यह उनका काम नहीं है। “मैं बस देश को सच दिखा रहा हूं।”

उनका मानना है कि अब बारी देश के कानूनी और संवैधानिक संस्थानों की है कि वे इस सच्चाई को देखें, समझें और कार्रवाई करें। उन्होंने दोहराया कि उनका मकसद किसी को डराना नहीं, बल्कि जनता को जागरूक करना है।

उन्होंने कहा, “मैं नींव तैयार कर रहा हूं। हाइड्रोजन बम में सब कुछ ब्लैक और व्हाइट होगा।” यानी जल्द ही सब कुछ पूरी तरह साफ होगा।

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में Honda की एंट्री, 600cc इंजन की ताकत के साथ 130 km की रेंज, जानें कीमत

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *