भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन यह नतीजा इंग्लैंड के लिए किसी हार से कम नहीं रहा। मुकाबले में इंग्लिश टीम बेहतर स्थिति में थी, बावजूद इसके मैच बचाने की नौबत आ गई। 5वें दिन के अंतिम सेशन में कुछ ऐसा हुआ जिसने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आलोचनाओं के घेरे में ला खड़ा किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी स्टोक्स की जमकर खिंचाई की है।
क्या हुआ मैदान पर?
पांचवें दिन रविंद्र जडेजा 90 और वाशिंगटन सुंदर 80 रनों पर नाबाद थे, तभी बेन स्टोक्स ने मैच को ड्रॉ घोषित करने की पेशकश की। लेकिन भारतीय टीम ने इससे इनकार कर दिया क्योंकि दोनों बल्लेबाज अपने-अपने शतक के करीब थे। इंग्लैंड की ओर से खेल खत्म करने का प्रस्ताव देना न केवल मैच की भावना के विपरीत था, बल्कि इसे लेकर इंग्लिश टीम में नाराजगी भी दिखी।
मोहम्मद कैफ ने क्या कहा?
कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए बेन स्टोक्स की आलोचना की। उन्होंने कहा, “बेन स्टोक्स ने खुद की बेइज्जती करवा ली। जब जडेजा 90 और सुंदर 80 पर थे, उस वक्त स्टोक्स ने खेल रुकवाने की मांग की। ये गलत था।”
कैफ ने आगे कहा, “आपने भारत को दो दिन तक आउट नहीं किया। आप जीत नहीं पाए, तो अब खेल को रोकने की बात कर रहे हैं? स्टोक्स ने शतक लगाया, बेहतरीन गेंदबाज़ी की, लेकिन ये हरकत उनकी छवि पर भारी पड़ गई। सम्मान कमाने में सालों लगते हैं, लेकिन उसे खोने में एक पल भी नहीं लगता। बेन स्टोक्स ने वह पल आज खुद के लिए बना लिया।”
नतीजा क्या रहा?
टेस्ट मैच तो ड्रॉ रहा, लेकिन इस घटना ने खेल भावना और कप्तानी की समझ पर एक अहम बहस छेड़ दी है। जहां एक ओर बेन स्टोक्स की रणनीति पर सवाल उठे हैं, वहीं भारतीय बल्लेबाजों की जुझारू पारी ने एक मजबूत संदेश दिया है।