अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के तटीय शहर पैसिफिक ग्रोव में एक छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तीन लोग सवार थे। यह विमान एक ट्विन-इंजन बीच 95-B55 बैरन था।
विमान ने सैन कार्लोस हवाई अड्डे से रात 10:11 बजे (स्थानीय समयानुसार) उड़ान भरी थी और रात 10:37 बजे मॉन्टेरी के पास आखिरी बार रडार पर देखा गया। इसके बाद विमान से संपर्क टूट गया।
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद आपातकालीन सेवाओं ने रात में ही खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया। अमेरिकी तटरक्षक बल, कैलिफोर्निया का वानिकी एवं अग्नि सुरक्षा विभाग और अन्य एजेंसियों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन में हिस्सा लिया।
रूस में विमान हादसे में गई थी 48 लोगों की जान
कुछ दिनों पहले रूस में एक एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान क्रैश हो गया था। इस विमान में 50 लोग सवार थे, जिनमें से 48 की मौत हो गई थी। यह विमान खबरोव्स्क से टाइंदा शहर की ओर जा रहा था, जब हादसा हुआ।
डेनवर एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले विमान में लगी आग, बड़ा हादसा टला
शनिवार को ही अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर एक अन्य घटना में अमेरिकन एयरलाइंस की मियामी जा रही फ्लाइट AA-3023 के लैंडिंग गियर में आग लग गई। इस विमान में 173 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे। जानकारी के मुताबिक, बोइंग 737 मैक्स 8 विमान जैसे ही उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, उसके लैंडिंग गियर से धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में आग लग गई।
डेनवर एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया और अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें- Babydoll Archie: बदला लेने के लिए असली महिला का AI से बनाया एडल्ट कंटेंट, इससे कैसे बचें?