भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता और सिंगर पवन सिंह, जिन्हें उनके फैंस ‘पावर स्टार’ के नाम से जानते हैं, इस वक्त एक बड़े विवाद में फंसे नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां उनके गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं और फैंस उन्हें सिर आंखों पर बैठाते हैं, वहीं दूसरी ओर उन पर अब एक कारोबारी ने 1.5 करोड़ की ठगी और हत्या की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला अब सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कोर्ट ने इसमें एफआईआर दर्ज करने के स्पष्ट आदेश दे दिए हैं।
ठगी का आरोप: कारोबारी को लगाया चूना
इस पूरे विवाद की शुरुआत हुई साल 2017 में, जब एक होटल व्यवसायी विशाल सिंह की मुलाकात एक दंपति प्रेमशंकर राय और सीमा राय से होती है। दोनों खुद को फिल्म निर्माता बताते हैं और विशाल को एक भोजपुरी फिल्म में निवेश करने का प्रलोभन देते हैं। वे दावा करते हैं कि इस निवेश से मोटा मुनाफा मिलेगा और उत्तर प्रदेश सरकार से सब्सिडी भी मिलेगी।
फिर पेश किया जाता है पवन सिंह का नाम और चेहरा, एक ऐसा चेहरा जो भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। अभिनेता पवन सिंह से मुलाकात कराई जाती है और कारोबारी पर निवेश का दबाव बनाया जाता है। विशाल सिंह बताते हैं कि उन्होंने अपनी और अपने भाई की फर्म के खातों से 32.60 लाख रुपए अलग-अलग किश्तों में आरोपियों को दिए।
बात यहीं नहीं रुकती। जुलाई 2018 में एक होटल में बैठक के दौरान ‘बॉस’ नामक फिल्म के लिए फर्जी एग्रीमेंट तैयार किया जाता है। कारोबारी को फिल्म का सह-निर्माता बताया जाता है और मुनाफे में 50% हिस्सेदारी का वादा किया जाता है। इसके बाद कारोबारी कुल मिलाकर 1.25 करोड़ रुपए और निवेश करते हैं।
लेकिन फिल्म पूरी होने के बाद न तो उन्हें मुनाफा दिया गया और न ही निवेश की रकम वापस। जब उन्होंने पैसा मांगना शुरू किया तो आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी गई।
ये भी पढ़ें- 7000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi 15 स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और खासियत
कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश
कारोबारी का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले कैंट थाने में शिकायत दी, फिर पुलिस कमिश्नर से भी गुहार लगाई, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया।
अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सेकेंड, वाराणसी की अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए कोर्ट ने पवन सिंह, प्रेमशंकर राय, सीमा राय सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश कैंट थाना पुलिस को दे दिया है।
पीड़ित की ओर से वकील राहुल द्विवेदी, आशीष सिंह, और दुष्यंत अवस्थी ने पैरवी की। न्यायालय ने प्रथम दृष्टया ठगी, धोखाधड़ी और धमकी जैसी धाराओं को संगीन मानते हुए यह फैसला सुनाया।
ग्लैमर की चकाचौंध के पीछे विवादों की परछाई
यह पहला मौका नहीं है जब पवन सिंह विवादों में घिरे हैं। शारीरिक शोषण समेत उनके ऊपर कुल 7 मामले दर्ज हैं। पवन सिंह की निजी जिंदगी और प्रोफेशनल करियर अक्सर सुर्खियों में रहे हैं लेकिन इस बार मामला उनके लिए कानूनी मोर्चे पर गंभीर होता दिख रहा है।
गौरतलब है कि पवन सिंह ने हाल ही में 1 जनवरी 2025 को लखनऊ में भव्य तरीके से अपना जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर उनके नए गाने ‘आरा के ओठलाली’ की लॉन्चिंग भी हुई थी। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, सांसद मनोज तिवारी, और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी मौजूद थे।
उनकी संपत्ति का आंकड़ा भी चौंकाने वाला है। नामांकन शपथ पत्र के अनुसार, पवन सिंह 11.70 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास चार लग्जरी गाड़ियां, एक स्कूटी, लखनऊ और मुंबई में फ्लैट्स, और बिहार में कीमती जमीनें हैं।
ये भी पढ़ें- क्रीम नहीं बल्कि केमिकल से बनता है बिस्किट; बढ़ता है कैंसर, हार्ट, डायबिटीज का खतरा, जानें इसके नुकसान