पेरेंट्स बनने वाले हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, प्रेग्नेंसी अनाउंस कर लिखा- हमारा छोटा सा यूनिवर्स…

Rineeti Chopra-Raghav Chaddha
Rineeti Chopra-Raghav Chaddha

किसी के घर नन्हा मेहमान आने वाला हो, तो सिर्फ वो परिवार ही नहीं, पूरा आस-पास का माहौल भी खुशी से झूम उठता है। और जब ये खबर किसी प्यारे सेलिब्रिटी कपल की हो, तो फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा ने अपने जीवन की इस नई और बेहद खूबसूरत यात्रा की शुरुआत का ऐलान कर दिया है। जी हां, परिणीति और राघव बनने वाले हैं माता-पिता और उन्होंने यह खुशखबरी बड़े ही प्यार और सादगी से सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की।

सोशल मीडिया पर किया इमोशनल अनाउंसमेंट

सोशल मीडिया पर जब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने एक पोस्ट शेयर किया, तो फैंस की नजरें उस पर टिक गईं। पोस्ट में एक खूबसूरत केक की तस्वीर थी, जिस पर लिखा था – 1+1 = 3 और नीचे एक प्यारे से बेबी के पैर छपे हुए थे। इसके साथ एक वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे चलते नजर आए, जैसे अपने आने वाले जीवन की नई शुरुआत का स्वागत कर रहे हों।

पोस्ट के कैप्शन ने तो सभी का दिल ही छू लिया। परिणीति और राघव ने लिखा, “हमारा छोटा सा यूनिवर्स.. अपने रास्ते पर है। असीम आशीर्वाद।” यह शब्द न केवल उनकी भावनाओं को जाहिर करते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि यह जोड़ी इस नई जिम्मेदारी और जीवन के खूबसूरत पड़ाव को कितनी गहराई और प्यार से अपना रही है।

सेलेब्स और फैंस की तरफ से ढेरों बधाइयां

जैसे ही इस प्यारी जोड़ी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की, बॉलीवुड और राजनीति जगत के साथ-साथ उनके करोड़ों फैंस ने बधाइयों की झड़ी लगा दी। अभिनेत्री सोनम कपूर ने लिखा- “बधाई हो डार्लिंग!” तो वहीं अनन्या पांडे ने प्यार भरे अंदाज में कहा- “ओह, बधाई हो परी!” सोशल मीडिया पर हर कोना इस खुशखबरी से भर गया है और लोग इस जोड़ी को प्यार, दुआएं और शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

ये भी पढ़ें- चीन में महिलाओं की प्राइवेसी के साथ बड़ा स्कैंडल! टेलीग्राम के इस चैनल पर प्राइवेट तस्वीरें हो रहीं लीक

जब शुरू हुई थी ये खूबसूरत लव स्टोरी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी हमेशा से ही लोगों के बीच खास रही है। 13 मई 2023 को दिल्ली में जब दोनों ने सगाई की थी, तब से लेकर आज तक उनका हर कदम सोशल मीडिया पर छाया रहा है। उनकी सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए थे, जिससे यह साफ हो गया था कि यह रिश्ता सिर्फ एक कपल का नहीं, बल्कि दो दुनिया का मिलन है।

इसके बाद 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के आलीशान लीला पैलेस में परिणीति और राघव ने सात फेरे लिए। रॉयल अंदाज में हुई इस शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। हर फोटो में दोनों की केमिस्ट्री, उनका प्यार और एक-दूसरे के लिए सम्मान साफ नजर आ रहा था। अब उसी प्रेम की यात्रा में यह नया अध्याय ‘पेरेंटहुड’ जुड़ने जा रहा है।

कपिल शर्मा के शो पर दिया था इशारा

हाल ही में यह कपल ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ पर नजर आया था। उस एपिसोड में राघव ने मुस्कुराते हुए कहा था कि वे जल्द ही “गुड न्यूज” देने वाले हैं। उस वक्त तो ये एक हल्का-फुल्का मजाक लगा था, लेकिन अब जब यह खबर सामने आई है, तो लगता है कि उन्होंने उस समय ही संकेत दे दिया था। अब उनकी बातों का मतलब सबको समझ आ गया है।

ये भी पढ़ें- क्या स्पॉन्सर्स के लिए पनौती है भारतीय टीम? जर्सी पर आया जिसका नाम, उसका निकला दिवाला! देखें आंकड़े

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *