Param Sundari Box Office Day 3: पहले वीकेंड पर धमाकेदार कमाई, नोटों की बारिश से चौंके दर्शक

Param Sundari Box Office Day 3: पहले वीकेंड पर धमाकेदार कमाई, नोटों की बारिश से चौंके दर्शक

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया जरूर मिली, लेकिन इसके बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए हुए है।

फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन
फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर लगभग 16.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रविवार को भी फिल्म ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाया और अब तक 24.64 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज कर ली है। पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये जुटाए थे जबकि दूसरे दिन इसमें 27.59% की ग्रोथ देखने को मिली और कलेक्शन बढ़कर 9.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। रविवार को हिंदी बेल्ट में फिल्म की औसत ऑक्यूपेंसी करीब 21.48% रही।

वर्ल्डवाइड बिज़नेस
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘परम सुंदरी’ ने दुनियाभर में अब तक करीब 26.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जिसमें ओवरसीज से 7 करोड़ रुपये शामिल हैं। हालांकि तीसरे दिन के ग्लोबल कलेक्शन का अपडेट अभी आना बाकी है।

जाह्नवी कपूर की हिट फिल्मों में शुमार
कमाई के मामले में यह फिल्म अब तक जाह्नवी कपूर की टॉप 5 फिल्मों में जगह बना चुकी है। इसने उनकी फिल्मों ‘उलझ’ (9.07 करोड़) और ‘मिली’ (2.82 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। जाह्नवी ने फिल्म में एक साउथ इंडियन लड़की का किरदार निभाया है, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा एक नॉर्थ इंडियन लड़के के रूप में नजर आए हैं। कहानी इन दोनों की प्रेम कहानी और उसमें आने वाली चुनौतियों पर आधारित है।

इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- अब कम सैलरी वाले भी खरीद सकते हैं देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV, जानें कीमत और खासियत

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *