मथुरा में तेजी से अपनी पहचान बना रहे एनएनबी ग्रुप के तत्वावधान में एनएनबी बाउंसर टीम के सम्मान में गोवर्धन रोड स्थित एक स्थानीय होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनएनबी ग्रुप के संस्थापक एवं पत्रकार कुंवर गोपाल ठाकुर ने एनएनबी बाउंसर टीम के सह-संस्थापक विकास ठाकुर उर्फ वीके बाबा सहित पूरी बाउंसर टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य, अनुशासन और पेशेवर सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर बाउंसरों के दायित्वों और कार्यशैली पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसी भी आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, वीआईपी मूवमेंट, आपात स्थिति प्रबंधन तथा कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखना बाउंसर टीम की प्रमुख जिम्मेदारी होती है। बताया गया कि एनएनबी बाउंसर टीम अपने कार्य में अनुशासन, सतर्कता और पेशेवर आचार-संहिता से कभी समझौता नहीं करती।
मथुरा का तेजी से उभरता हुआ प्रोफेशनल बाउंसर ग्रुप
कार्यक्रम में बताया गया कि एनएनबी बाउंसर ग्रुप मथुरा का तेजी से उभरता हुआ प्रोफेशनल बाउंसर ग्रुप है, जो सेलिब्रिटी इवेंट, विवाह समारोह, कॉरपोरेट कार्यक्रम, निजी पार्टियों एवं निजी सुरक्षा सेवाओं में सक्रिय है। टीम की कार्यप्रणाली सख्त, सुनियोजित और पूर्णतः पेशेवर मानी जाती है।
बाउंसरों की निष्ठा और सेवाओं को देखते हुए 50 से अधिक बाउंसरों को सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया। इस दौरान सभी के साथ सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में एनएनबी ग्रुप की ओर से सभी अतिथियों एवं टीम सदस्यों को विशेष प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें- Grahan 2026: इस साल लगेगा 2 सूर्य और 2 चंद्र ग्रहण, मार्च में दिखेगा ब्लड मून, जानें तारीख और सूतक काल
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित
कार्यक्रम में राजू ठाकुर व अजीत चौहान (पत्रकार), प्रकाश सिंह (जसवंत टेलीकॉम), प्रांजल अग्रवाल (कोको इंडिया कैफे), डॉ. एस.पी. जादौन (न्यू पल्स हॉस्पिटल), ठाकुर दिनेश सिंह (करणी सेवा जिला अध्यक्ष), ठाकुर भूपेंद्र सिंह, ठाकुर बबलू सिंह तथा ठाकुर धीरेंद्र परिहार (किसान यूनियन जिला अध्यक्ष) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक एवं पत्रकार कुंवर गोपाल ठाकुर ने की, जबकि सह-संस्थापक विकास ठाकुर उर्फ वीके बाबा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बाउंसर टीम का मनोबल बढ़ाना और उन्हें भविष्य में और अधिक जिम्मेदार एवं पेशेवर सेवाएं देने के लिए प्रेरित करना रहा।
समारोह का समापन एनएनबी बाउंसर (मैन पावर सप्लाई) टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।
ये भी पढ़ें- India Gold Reserves: भारतीय महिलाओं के पास है सबसे ज्यादा सोना, घरों में छिपा है $5 ट्रिलियन का खजाना