टेलीविजन से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली मृणाल ठाकुर ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और लगन से एक खास मुकाम बनाया है। हालांकि यह रास्ता उनके लिए आसान नहीं था। शुरुआती दिनों में उन्हें कई बार अपमानजनक टिप्पणियों और अस्वीकार किए जाने का सामना करना पड़ा। लोगों ने उनके लुक्स पर सवाल उठाए, और यहां तक कह दिया गया कि वो हीरोइन बनने लायक नहीं हैं। ये बातें उन्हें इस कदर तोड़ देती थीं कि वो घर जाकर रोती थीं, और कई बार आत्महत्या जैसे ख्याल भी उनके ज़हन में आते थे।
क्राइम रिपोर्टर बनना चाहती थीं मृणाल
मृणाल के माता-पिता चाहते थे कि वह डेंटिस्ट बनें। उन्होंने मेडिकल एंट्रेंस भी पास कर लिया था, लेकिन दिलचस्पी पत्रकारिता में थी। उन्होंने अपने पिता की अनुमति से जर्नलिज्म की पढ़ाई शुरू की और क्राइम रिपोर्टिंग में करियर बनाने का मन बनाया। यह प्रेरणा उन्हें एक पारिवारिक मित्र से मिली जो मराठी न्यूज चैनल में एंकर थे।
परिवार को पसंद नहीं थी एक्टिंग, फिर भी मिली मंज़ूरी
पढ़ाई के दौरान ही उन्हें एक्टिंग के ऑफर्स मिलने लगे। उनके माता-पिता पहले इसके खिलाफ थे, लेकिन जब उन्होंने मृणाल की प्रतिबद्धता देखी, तो उन्होंने सपोर्ट करना शुरू किया। उनके अभिनय करियर की शुरुआत मराठी फिल्म ‘हैलो नंदन’ से हुई थी। इसके बाद मृणाल ने हिंदी टीवी सीरियल्स में भी कदम रखा और ‘कुमकुम भाग्य’ में बुलबुल के किरदार से मशहूर हो गईं।
स्ट्रगल के दिनों की तकलीफें
अपने शुरुआती दौर में मृणाल ने कई तरह की टिप्पणियों का सामना किया — जैसे “गांव की लड़की”, “सेक्सी नहीं लगती”, और “मटका” जैसी उपाधियाँ उनके लुक्स और फिगर के लिए दी गईं। ऑडिशन के दौरान वह लोकल ट्रेन और बस से सफर करती थीं और मॉल के वॉशरूम में कपड़े बदलकर ऑडिशन देने जाती थीं। काम नहीं मिलने के कारण एक समय उन्हें आत्महत्या तक के ख्याल आए, लेकिन परिवार के सहयोग और अपनी हिम्मत से वह आगे बढ़ती रहीं।
‘लव सोनिया’ बनी करियर का टर्निंग पॉइंट
2018 में आई फिल्म ‘लव सोनिया’ ने उनके करियर को नई दिशा दी। इसमें उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो अपनी बहन को बचाने शहर आती है और तस्करी के जाल में फंस जाती है। इस भूमिका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली।
‘सुल्तान’ से निकाली गईं, लेकिन सलमान ने की तारीफ
एक वक्त पर सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए मृणाल को कास्ट किया गया था, लेकिन उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया क्योंकि उस वक्त वह एक रेसलर जैसी नहीं दिख रही थीं। हालांकि, सलमान ने सार्वजनिक रूप से उनकी तारीफ की और कहा कि मृणाल में दमदार अभिनय की क्षमता है।
इंटिमेट सीन को लेकर ठुकराईं फिल्में
कई फिल्मों में इंटिमेट सीन होने की वजह से मृणाल ने उन्हें ठुकरा दिया था, क्योंकि उनके माता-पिता इसके खिलाफ थे। लेकिन समय के साथ उन्होंने यह समझा कि अगर कहानी की मांग हो, तो वह किरदार की आवश्यकता के अनुसार ऐसे सीन करने के लिए तैयार रहेंगी।
नेपोटिज्म को लेकर रखी स्पष्ट राय
मृणाल ने मीडिया के रवैये को लेकर 2019 के एक अवॉर्ड शो का ज़िक्र किया, जब उन्होंने क्रिटिक्स अवॉर्ड जीता था लेकिन मीडिया उन्हें छोड़कर स्टारकिड जान्हवी कपूर की ओर दौड़ गई। मृणाल ने माना कि नेपोटिज्म की वजह से इंडस्ट्री में पहचान बनाना मुश्किल होता है, लेकिन इसके लिए स्टार किड्स नहीं, बल्कि मीडिया और दर्शक ज़िम्मेदार हैं।
‘सन ऑफ सरदार 2’ से बड़े पर्दे पर लौटीं मृणाल
अभिनेत्री की नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में वह अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म में रवि किशन, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, नीरू बाजवा और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म को लेकर मृणाल काफी उत्साहित हैं और उम्मीद कर रही हैं कि दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे।
ये भी पढ़ें- भारत डूबती अर्थव्यवस्था नहीं, दुनिया की उम्मीद है… डोनाल्ड ट्रंप को जरूर देखने चाहिए ये आंकड़े