अजय देवगन की गिनती उन सितारों में होती है जिनकी साल में कम से कम दो-तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज़रूर कमाल करती हैं। बीते साल ‘शैतान’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों ने धमाकेदार कारोबार किया और अब 2025 में ‘रेड 2’ के बाद ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी कमाई के मैदान में उतर चुकी है।
‘सन ऑफ सरदार 2’: नई कास्ट, पुराना जुनून
2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का यह सीक्वल है, जिसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। इस बार फिल्म में ना तो संजय दत्त हैं और ना ही सोनाक्षी सिन्हा, लेकिन मृणाल ठाकुर और रवि किशन के साथ अजय देवगन की नई जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है।
ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का प्रदर्शन
फिल्म ने 1 जुलाई को रिलीज़ होने के बाद पहले ही दिन ₹7.25 करोड़ की शुरुआत की। शनिवार को दर्शकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते कलेक्शन ₹8.25 करोड़ तक पहुंचा और रविवार को यह आंकड़ा और बढ़कर ₹9.25 करोड़ हो गया।
सोमवार को कलेक्शन में आई गिरावट
हालांकि वीकेंड के बाद सोमवार को अक्सर फिल्मों की कमाई में गिरावट आती है, लेकिन ‘सन ऑफ सरदार 2’ का सोमवार कलेक्शन थोड़ा चौंकाने वाला रहा। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने ₹1.02 करोड़ की कमाई की (यह आंकड़ा सुबह और दोपहर के शोज पर आधारित है)। नाइट शोज़ की कमाई जुड़ने के बाद यह आंकड़ा लगभग ₹2-3 करोड़ तक पहुंच सकता है।
आगे क्या उम्मीद की जा सकती है?
भले ही वीकडेज में फिल्म की कमाई सुस्त हो रही हो, लेकिन फिल्म की शुरुआत अच्छी रही है। अब सबकी नजर इस पर है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कितनी लंबी रेस तय कर पाती है, खासकर जब ‘धड़क 2’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रही हैं।
ये भी पढ़ें- दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने जताया गहरा शोक