Mitchell Starc Retirement : क्रिकेट के मैदान से एक भावुक खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक भावुक क्षण है, क्योंकि स्टार्क न सिर्फ अपनी रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों को चौंकाते रहे, बल्कि मैदान पर उनकी मौजूदगी ही विपक्षी टीम के लिए एक दबाव का कारण होती थी। अब उन्होंने अपने करियर का यह चैप्टर बंद करते हुए टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर पूरी तरह से फोकस करने का फैसला किया है।
टी-20 क्रिकेट में एक शानदार सफर
मिचेल स्टार्क का टी-20 इंटरनेशनल सफर बेहद प्रभावशाली रहा। उन्होंने कुल 65 मैच खेले और 79 विकेट अपने नाम किए। यह आंकड़ा उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ बनाता है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रहा, जब उन्होंने चार विकेट झटके और मैच का रुख बदल दिया।
2021 में UAE में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप में जब ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया, तो स्टार्क उस विजेता टीम का अहम हिस्सा थे। खुद स्टार्क ने स्वीकार किया कि वह टूर्नामेंट उनके दिल के बेहद करीब है केवल जीत की वजह से नहीं, बल्कि टीम के साथ बिताए उन शानदार पलों और मस्ती की वजह से भी।
टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर अब होगी पूरी नज़र
स्टार्क हमेशा से टेस्ट क्रिकेट को सर्वोच्च प्राथमिकता देते आए हैं। उनके अनुसार, यह फॉर्मेट न केवल तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण है, बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी खिलाड़ी को परखता है। 2026 और 2027 का समय ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेहद व्यस्त रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज़, साउथ अफ्रीका का दौरा, न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच, और फिर भारत में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके अलावा, मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ 150वीं सालगिरह का स्पेशल टेस्ट भी खेला जाएगा। 2027 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज़ और अक्टूबर-नवंबर में साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप भी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा।
ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानें FF C6 की रेंज, फीचर्स और कीमत
स्टार्क ने साफ़ तौर पर कहा कि इन बड़े टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखते हुए, टी-20 से संन्यास लेना उन्हें फिट और तरोताजा बनाए रखने में मदद करेगा। साथ ही, यह निर्णय युवा गेंदबाजों को अगली टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए पर्याप्त समय और मौका देगा।
चयन समिति ने की स्टार्क की तारीफ
ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने मिचेल स्टार्क के टी-20 करियर की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि मिचेल को अपने टी-20 सफर पर गर्व होना चाहिए। वे न केवल विकेट लेने में माहिर रहे, बल्कि जब भी टीम को ज़रूरत पड़ी, उन्होंने मोर्चा संभाला और मैच का रुख पलटा। बेली ने इस बात पर भी खुशी जताई कि स्टार्क टेस्ट और वनडे क्रिकेट में लंबे समय तक खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम का ऐलान
स्टार्क की विदाई के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस दौरे पर कैमरन ग्रीन उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वे शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे।
नाथन एलिस को भी इस सीरीज़ में आराम दिया गया है। वहीं, चोट के कारण पिछली कुछ सीरीज़ से बाहर चल रहे मैट शॉर्ट और मिशेल ओवेन की टीम में वापसी हुई है। साथ ही, फैंस के चहेते ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी इस सीरीज़ का हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़ें- सिर्फ 3 सेकंड में 0-100 Kmph की रफ्तार पकड़ेगी ये EV, परफॉर्मेंस और फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान