Day 7: ‘महावतार नरसिम्हा’ की गुरुवार को धमाकेदार कमाई, ‘सैयारा’ को किया पीछे

Day 7: ‘महावतार नरसिम्हा’ की गुरुवार को धमाकेदार कमाई, ‘सैयारा’ को किया पीछे

पिछले कुछ दिनों से बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने वाली फिल्म ‘सैयारा’ अब पिछड़ती नज़र आ रही है। एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने वही कर दिखाया है जिसकी उम्मीद बेहद कम थी। शुरुआत में भले ही इस फिल्म को लेकर ज्यादा हलचल नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे दर्शकों की प्रतिक्रियाओं ने इसे एक नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया।

धीमी शुरुआत, लेकिन जबरदस्त पलटवार

भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिम्हा पर आधारित इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में औसत प्रदर्शन किया, मगर वर्ड ऑफ माउथ यानी लोगों की तारीफों ने इसकी रफ्तार को नई दिशा दी। सातवें दिन फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ‘सैयारा’ महज 6.50 करोड़ पर ही सिमट गई। इस तरह ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 1 करोड़ रुपये की बढ़त बना ली।

थिएटरों में बढ़ी भीड़, खासकर हिंदी पट्टी में

फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया गया था। दक्षिण भारतीय भाषाओं में जहां इसका प्रदर्शन सीमित रहा, वहीं हिंदी वर्जन ने धमाल मचा दिया। उत्तर भारत के सिनेमाघरों में खास तौर पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

अब तक का कुल कलेक्शन

भारत में ‘महावतार नरसिम्हा’ की अब तक की कुल कमाई 44.25 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है:

  • हिंदी वर्जन: ₹32.4 करोड़
  • तेलुगु वर्जन: ₹10.57 करोड़
  • कन्नड़: ₹78 लाख
  • तमिल: ₹38 लाख
  • मलयालम: ₹12 लाख

आगे की चुनौती: क्या कायम रहेगी रफ्तार?

‘सैयारा’ को पछाड़ने के बाद अब ‘महावतार नरसिम्हा’ के लिए असली चुनौती शुरू होती है। जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी बड़ी फिल्में दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या यह एनिमेटेड माइथोलॉजी फिल्म अपने प्रदर्शन को बरकरार रख पाएगी या आने वाली फिल्मों की आंधी में इसकी चमक फीकी पड़ जाएगी।

ये भी पढ़ें- 100 करोड़ की फिल्म छोड़कर जुनैद ने चौंकाया, आमिर खान ने बेटे को क्यों कहा ‘नेपो किड’?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *