भारतीय सिनेमा में सुपरहीरो फिल्मों की परंपरा अब नई ऊंचाइयों को छू रही है। हनुमान और कृष जैसी फिल्मों के बाद अब एक महिला सुपरहीरो की एंट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। डायरेक्टर डॉमिनिक अरुण की फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा (Lokah Chapter 1 Chandra) में अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन सुपरहीरो के रूप में नजर आई हैं।
28 अगस्त 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म फैंटेसी एडवेंचर और ड्रामा का मिश्रण है। दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने ही इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस से 2.6 करोड़ रुपये की कमाई की। चूंकि यह मलयालम भाषा की फिल्म है और नॉन-वीकेंड में रिलीज हुई है, ऐसे में पहले दिन का कलेक्शन मजबूत माना जा रहा है। अनुमान है कि वीकेंड तक फिल्म की कमाई और तेजी पकड़ सकती है।
कहानी की झलक
फिल्म से मलयालम सिनेमा में एक नया सुपरहीरो यूनिवर्स शुरू हुआ है। इसकी कहानी चंद्रा नाम की युवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बैंगलोर के एक कैफे में नाइट शिफ्ट में काम करती है। उसके अपार्टमेंट के सामने रहने वाले सनी (नासलेन) और वेणु जैसे साधारण लड़के उसके जीवन से जुड़ते हैं। शुरुआत में चंद्रा को अपनी शक्तियों का अंदाजा नहीं होता, लेकिन जैसे-जैसे वह खुद को पहचानती है, कहानी और रोमांचक मोड़ ले लेती है।
ये भी पढ़ें- व्हिस्की के पैग में अच्छे स्वाद के लिए कितना पानी मिलाना चाहिए? जानें क्या कहती है स्टडी