ऑनलाइन गेमिंग बिल से क्रिकेटरों को होगा करोड़ों का नुकसान; कोहली, रोहित, धोनी पर सबसे ज्यादा असर

Online Gaming Bill
Online Gaming Bill

जब हम क्रिकेट की बात करते हैं, तो सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक भावना की बात करते हैं। करोड़ों भारतीयों की धड़कनों से जुड़ा ये खेल अब एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां आर्थिक तूफान ने इसकी चमक-दमक को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। हाल ही में पारित “ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025” ने भारतीय क्रिकेट की वित्तीय नींव को हिला दिया है। ये सिर्फ कंपनियों या बोर्ड का मामला नहीं है, बल्कि उन खिलाड़ियों की ज़िंदगी पर भी असर डाल रहा है, जिनकी वजह से हम क्रिकेट के मैदान में जीत का जश्न मनाते हैं।

सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को नियंत्रित करने और प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से “ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025” को पास किया है। इस बिल के तहत, असली पैसे के साथ खेले जाने वाले फैंटेसी स्पोर्ट्स और अन्य गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस फैसले का मकसद युवाओं को जुए जैसी आदतों से बचाना है, लेकिन इसके साथ ही इसके कुछ गंभीर आर्थिक परिणाम भी सामने आए हैं।

इस कानून के बाद सबसे पहला झटका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लगा, जिसने Dream11 के साथ अपनी साझेदारी को खत्म करने का फैसला किया। यह साझेदारी 358 करोड़ रुपये की थी और 2026 तक चलनी थी, लेकिन अब टीम इंडिया को 2025 एशिया कप के दौरान बिना किसी शर्ट प्रायोजक के मैदान में उतरना पड़ सकता है।

टीम इंडिया के सितारों की कमाई पर असर

क्रिकेटर बनना सिर्फ ट्रॉफी उठाने का नाम नहीं है, यह कड़ी मेहनत, समर्पण और वर्षों की तपस्या का फल होता है। लेकिन अब जब कई क्रिकेटर फैंटेसी गेमिंग और रियल मनी ऐप्स के ब्रांड एंबेसडर बन चुके थे, तब इस नए कानून ने उनके लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है।

Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी ही नहीं, बल्कि कई और भारतीय खिलाड़ियों को भी भारी नुकसान होने जा रहा है। खिलाड़ियों की ब्रांड डील्स में कुल 150 से 200 करोड़ रुपये तक की गिरावट की संभावना जताई जा रही है।

विराट कोहली की MPL (Mobile Premier League) के साथ डील करीब 10-12 करोड़ रुपये की थी, जबकि रोहित शर्मा और धोनी की Dream11 और Winzo के साथ क्रमशः 6-7 करोड़ रुपये की डील थी। ये आंकड़े छोटे नहीं हैं, और जब इन्हें एक झटके में खोने की नौबत आ जाती है, तो उसकी गूंज सिर्फ जेब नहीं, आत्मविश्वास तक में महसूस होती है।

ये भी पढ़ें- अब जाम छलकाना और धुआं उड़ाना होगा महंगा, नए GST स्लैब में शराब, सिगरेट और तंबाकू के बढ़ेंगे दाम!

कई युवा क्रिकेटर्स भी होंगे प्रभावित

इस कानून का असर सिर्फ बड़े नामों तक सीमित नहीं है। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे कई युवा और मिड-लेवल खिलाड़ियों की भी कंपनियों के साथ डील्स थी, जो अब या तो रद्द कर दी गई हैं या खतरे में हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन ब्रांड डील्स से खिलाड़ियों को उनकी सालाना आय का 5 से 10 प्रतिशत तक लाभ होता था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए ये आंकड़ा 50 से 100 प्रतिशत तक भी पहुंच सकता है। उदाहरण के तौर पर मोहम्मद सिराज को लिया गया है, जिनकी अधिकांश कमाई इन्हीं डील्स से होती थी।

IPL और अन्य टूर्नामेंट्स पर भी संकट

इस कानून का प्रभाव सिर्फ राष्ट्रीय टीम या खिलाड़ियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे बड़े टूर्नामेंट्स भी इससे अछूते नहीं रहेंगे। IPL की बड़ी टीमों और टूर्नामेंट प्रायोजकों का बड़ी मात्रा में निवेश फैंटेसी गेमिंग कंपनियों से आता रहा है।

My11 Circle के साथ IPL का 125 करोड़ रुपये का करार अब अधर में लटक गया है। यदि ये डील्स रद्द होती हैं, तो इसका असर न सिर्फ खिलाड़ियों और टीमों की कमाई पर पड़ेगा, बल्कि स्पॉन्सरशिप, विज्ञापन और मार्केटिंग की पूरी इकॉनमी पर भी गहरा प्रभाव पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- चीन में महिलाओं की प्राइवेसी के साथ बड़ा स्कैंडल! टेलीग्राम के इस चैनल पर प्राइवेट तस्वीरें हो रहीं लीक

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *