बॉलीवुड एक्टर केके मेनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कांग्रेस पार्टी के ‘वोट चोरी कैंपेन’ से जुड़ा दिखाया जा रहा है। हालांकि, एक्टर ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उनका इस प्रचार से कोई संबंध नहीं है और उनके दृश्य का इस्तेमाल बिना अनुमति के किया गया है।
कैसे हुआ विवाद शुरू?
दरअसल, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसकी शुरुआत में केके मेनन नजर आते हैं। वीडियो में वह कैमरे की ओर देखकर कहते हैं – “रुको-रुको, स्क्रॉल करना बंद करो… अगर आप यह रील देख रहे हैं, तो इसका मतलब क्या है?” इसके बाद वीडियो में एक अन्य व्यक्ति ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर बात करता दिखता है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया – “हिम्मत सिंह कुछ कह रहे हैं, जल्दी से कर आओ। कैंपेन से जुड़ने के लिए बायो में दी गई लिंक पर क्लिक करें।” इस पोस्ट पर खुद केके मेनन ने कमेंट कर कहा – “कृपया ध्यान दें, मैंने इस विज्ञापन में अभिनय नहीं किया है। यह मेरे ‘स्पेशल ऑप्स’ प्रमोशन की एक क्लिप है, जिसे बिना मेरी अनुमति एडिट कर इस कैंपेन में जोड़ा गया है।”
क्या है ‘वोट चोरी कैंपेन’?
हाल ही में कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि आयोग भाजपा के लिए वोटों की हेराफेरी कर रहा है। इस दावे को प्रचारित करने और जनता को जोड़ने के लिए पार्टी ने एक वेब पोर्टल शुरू किया है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर लोग रजिस्ट्रेशन कर ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जवाबदेही की मांग कर सकते हैं और डिजिटल वोटर रोल की मांग भी रख सकते हैं।
केके मेनन का हालिया काम
वर्क फ्रंट की बात करें तो केके मेनन हाल ही में नीरज पांडे की वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में नजर आए थे। यह सीरीज कोविड-19 काल में आई ‘स्पेशल ऑप्स’ का सीक्वल है, जिसमें वह रॉ एजेंट हिम्मत सिंह का किरदार निभा रहे हैं। कहानी में उनका किरदार और उनकी टीम विभिन्न खतरनाक मिशनों को अंजाम देती है।
ये भी पढ़ें– ‘पूरी दुनिया सुन ले, सिंधु का पानी हमारे…’ असीम मुनीर की परमाणु धमकी पर शिवराज सिंह चौहान का जवाब