बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने व्यवहार को लेकर चर्चा में हैं। अपने बेबाक और गुस्सैल अंदाज के कारण वह कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं, लेकिन इस बार उनकी हरकत ने न सिर्फ इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा बढ़ाया बल्कि बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को भी भड़का दिया।
सुबह से वायरल हो रहे एक वीडियो में जया बच्चन दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर अपनी पार्टी के सदस्यों से बात कर रही थीं। इस दौरान एक शख्स ने जेब से फोन निकालकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, जिस पर जया बच्चन ने उसे जोर से धक्का देकर कहा, “आप ये क्या कर रहे हैं?” और गुस्से से घूरते हुए अंदर चली गईं।
जया बच्चन के इस बर्ताव पर कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा
सबसे बिगड़ैल प्रिविलेज महिला। लोग इनका रवैया सिर्फ इसलिए सहते हैं क्योंकि ये अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं।
इसके साथ ही उन्होंने जया बच्चन के सिर पर लगी टोपी की तुलना मुर्गे की कलगी से करते हुए उन्हें “लड़ाकू मुर्गी” तक कह दिया।
कंगना से पहले भी सोशल मीडिया यूजर्स ने जया बच्चन को घमंडी और अभद्र बताते हुए जमकर ट्रोल किया। कुछ ने अमिताभ बच्चन के लिए सहानुभूति जताई, तो कुछ ने उनके बर्ताव को शर्मनाक बताया। यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन का ऐसा वीडियो सामने आया हो—इससे पहले भी उन्हें कई मौकों पर पैपराजी और आम लोगों के साथ रूखा व्यवहार करते देखा जा चुका है।
ये भी पढ़ें– कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ विज्ञापन में दिखे केके मेनन बोले – मैंने शूट नहीं किया, ये सीरियल का फुटेज है