गीतकार और लेखक जावेद अख्तर अपने बेबाक अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें देश की आजादी और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया गया था। लेकिन उनकी इस पोस्ट पर एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा कि उनका असली स्वतंत्रता दिवस तो 14 अगस्त को होता है। इस टिप्पणी से नाराज़ होकर जावेद अख्तर ने तीखा जवाब दिया।
जावेद अख्तर का जवाब
जावेद अख्तर ने उस यूज़र को फटकार लगाते हुए लिखा –
“बेटा, जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, मेरे बुज़ुर्ग देश की आज़ादी के लिए काला पानी की सज़ा झेल रहे थे और जान दे रहे थे। अपनी औकात में रहो।
उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
गद्दार कहने पर भी दिया जवाब
इसी पोस्ट पर एक अन्य यूज़र ने उन्हें ‘गद्दार’ कह दिया। इस पर जावेद अख्तर ने लिखा –
“गद्दार वे लोग हैं जिन्होंने असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था। गद्दार वे थे जिन्होंने अंग्रेज़ों का साथ दिया। गद्दार वे हैं जो तिरंगे और संविधान के खिलाफ खड़े थे। ज़रा इतिहास पढ़ लो, जहालत कम होगी।”
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
जहाँ कई लोग जावेद अख्तर के बेबाक जवाब की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र उन्हें ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हट रहे। लेकिन एक बात साफ है कि जावेद अख्तर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब बात देश और उसके इतिहास की हो, तो वे खुलकर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते।
ये भी पढ़ें- ‘हमारे लिए कोई पक्ष या विपक्ष नहीं…’ राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर बोला चुनाव आयोग, Video