IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रणनीति लगभग तय कर ली है। 16 दिसंबर को दुबई में होने वाली नीलामी में लीग की सभी 10 टीमें हिस्सा लेंगी। मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी पूरी तैयारी के साथ उतरने जा रही है। खिताब जीतने के बाद आरसीबी की टीम पहले से काफी संतुलित मानी जा रही है, लेकिन फिर भी कुछ अहम खाली जगहों को भरना टीम की प्राथमिकता होगी।
नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पर्स में 16.4 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। टीम के स्क्वॉड में कुल 8 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 2 विदेशी खिलाड़ियों के लिए रखे गए हैं। टीम मैनेजमेंट का फोकस इन सीमित स्लॉट्स का सही इस्तेमाल करने पर रहेगा ताकि मौजूदा संयोजन और ज्यादा मजबूत हो सके।
रिटेन खिलाड़ियों के दम पर मजबूत कोर
आरसीबी ने नीलामी से पहले अपने मजबूत कोर को बरकरार रखा है। टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है, जबकि विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल सॉल्ट और जितेश शर्मा बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं। ऑलराउंड विभाग में क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड और जैकब बेत्थेल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा और सुयश शर्मा टीम का आधार हैं। यही वजह है कि RCB को बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत नहीं है।
पावर हिटर की तलाश में RCB
टीम ने लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज किया है, जिसके बाद मिडिल ऑर्डर में एक अतिरिक्त पावर हिटर की जरूरत महसूस की जा रही है। टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड पहले से मौजूद हैं, लेकिन टीम इनके लिए एक भरोसेमंद बैकअप चाहती है। नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल और आंद्रे रसेल जैसे नाम उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में RCB लिविंगस्टोन को दोबारा टीम में लाने की कोशिश कर सकती है। इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट या डेविड मिलर जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी फ्रेंचाइजी के रडार पर हो सकते हैं।
विदेशी तेज गेंदबाज पर खास नजर
आरसीबी की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में एक विदेशी तेज गेंदबाज शामिल करना भी है। लुंगी एनगिडी को रिलीज किए जाने और जोश हेजलवुड की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता के कारण टीम बैकअप विकल्प चाहती है। संभावित विकल्पों में मथीशा पथिराना, लुंगी एनगिडी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह नॉर्खिया या विल ओ’रूर्के जैसे गेंदबाज शामिल हो सकते हैं। इनमें से किसी एक को टीम अपने विदेशी स्लॉट के लिए चुन सकती है।
ये भी पढ़ें- IPL Auction: 10 टीमें, 77 स्लॉट खाली, पर्स में 237.55 करोड़… क्या ऑक्शन में टूटेगा पंत का रिकॉर्ड?
भारतीय तेज गेंदबाज और बल्लेबाजी बैकअप
भारतीय तेज गेंदबाजी में भी RCB कुछ मजबूती चाहती है। यश दयाल की उपलब्धता को लेकर सवाल हैं, ऐसे में टीम किसी भरोसेमंद भारतीय पेसर को जोड़ना चाहेगी। आकाश दीप एक विकल्प हो सकते हैं, वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों में आकिब दर, अशोक शर्मा या केएम आसिफ जैसे नामों पर भी नजर रखी जा सकती है।
बल्लेबाजी में भारतीय बैकअप के तौर पर सरफराज खान और पृथ्वी शॉ जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के नाम चर्चा में हैं, जबकि युवा विकल्पों में कार्तिक शर्मा और अथर्व तायड़े भी टीम की रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं।
स्पिन विभाग में भी हो सकता है इजाफा
फिलहाल सुयश शर्मा आरसीबी के पास एकमात्र विशेषज्ञ रिस्ट स्पिनर हैं। ऐसे में टीम स्पिन विभाग में भी एक अतिरिक्त विकल्प जोड़ना चाह सकती है। रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी महंगे साबित हो सकते हैं, लेकिन राहुल चाहर, कर्ण शर्मा या विग्नेश पुथुर जैसे नाम आरसीबी के लिए व्यवहारिक विकल्प हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Silver Price: चांदी के सामने फीकी पड़ गई सोने की चमक, इंटरनेशनल मार्केट में ऑलटाइम हाई पर पहुंची कीमत